बहादुरगढ़ की दो फैक्ट्रियों में आग:चप्पल बनाने वाली 2 फैक्ट्रियां जली; लाखों रुपए का कच्चा माल और मशीनें जलकर नष्ट हुईजिस समय फैक्ट्रियों में आग लगी, मजदूर काम खत्म करके जा चुके थे
हरियाणा के बहादुरगढ़ जिल में सेक्टर-17 स्थित चप्पल बनाने वाली दो फैक्ट्रियों में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। इसमें लाखों रुपये का कच्चा माल जलकर राख हो गया। वहीं मशीनें भी जलकर खराब हो गई हैं। आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन घटना में फैक्ट्री मालिकों को भारी नुकसान हुआ है।
45-ई प्लाॅट में स्थित इम्पेक्ट इंडिया पॉलीमर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में आग लग गई थी। फैक्ट्री में चप्पलें बनती हैं और रैग्जीन का काम होता है। फैक्ट्री की दो यूनिटें साथ-साथ हैं। आग एक यूनिट के ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी। देखते ही देखते उसने दूसरी यूनिट को भी अपनी लपेट में ले लिया।
गनीमत रही कि आग देर रात लगी। उस समय मजदूर फैक्ट्री में नहीं थे, वरना बड़ा जानी नुकसान हो सकता था। लोगों ने फैक्ट्री से धुआं उठते देखा तो मालिकों को और दमकल विभाग को सूचना दी। फैक्ट्री मालिक राजीव मदान का कहना है कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं।