डेल स्टेन को IPL नहीं PSL पसंद:साउथ अफ्रीका के फास्ट बॉलर ने कहा
March 3, 2021
धोनी ऑल टाइम वर्ल्ड कप-11 टीम के कप्तान:विस्डन की टीम में विराट, गेल, जयवर्धने,
March 3, 2021

टीम इंडिया के वाइस कैप्टन बोले- चौथे टेस्ट की पिच भी दूसरे और तीसरे टेस्ट की तरह ही होगी

पिच कंट्रोवर्सी पर रहाणे:टीम इंडिया के वाइस कैप्टन बोले- चौथे टेस्ट की पिच भी दूसरे और तीसरे टेस्ट की तरह ही होगीअहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को लेकर जारी कंट्रोवर्सी के बीच टीम इंडिया के वाइस कैप्टन अजिंक्य रहाणे ने चौथे टेस्ट की पिच पर बात की। उन्होंने कहा कि चौथे टेस्ट की पिच भी दूसरे और तीसरे टेस्ट की तरह ही रहेगी। दरअसल, इसी मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड की टीम को 2 दिन में ही हरा दिया था। इसके बाद पिच की आलोचना की जा रही थी।

रहाणे ने कहा कि चौथे टेस्ट की पिच भी तीसरे टेस्ट और चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट जैसी होगी। दोनों विकेट एक जैसे थे, लेकिन पिंक बॉल की वजह से हालात बदल गए। ये गेंद रेड बॉल के मुकाबले विकेट पर ज्यादा तेज थी। चौथे टेस्ट की पिच भी मिलती-जुलती ही रहेगी। मुझे नहीं पता कि ये कैसा बर्ताव करेगी। इसके लिए हमें इंतजार करना होगा।

इंग्लैंड की टीम अच्छी, उन्हें हल्के में नहीं लेते
रहाणे ने कहा कि इंग्लैंड बहुत बैलेंस्ड और अच्छी टीम है। हम उसका सम्मान करते हैं। हमने पिछले 2 टेस्ट मैच के दौरान बहुत अच्छी क्रिकेट खेली है। पहले टेस्ट में इंग्लैंड का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा था। हम उन्हें हल्के में नहीं ले रहे हैं। अब अगला टेस्ट मैच है और हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और मैच जीतना चाहते हैं। हमें एक यूनिट के तौर पर खेलना और अपनी ताकत पर भरोसा करना है।

स्पिनर्स और बल्लेबाजों की मदद मिलने का अनुमान
गुजरात क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने बताया कि आखिरी टेस्ट पिच नंबर-4 पर खेला जाएगा। यह पिच लाल मिट्टी से बनी है। इस पर स्पिनर्स के साथ बल्लेबाजों को भी काफी मदद मिलेगी। पिच पर थोड़ी घास छोड़ी जा सकती है, जिससे पहले 2 दिन फास्ट बॉलर्स और बैट्समैन को मदद मिलेगी। इससे पिच जल्दी टूटेगी भी नहीं। ऐसे में यह मैच 5 दिन भी चल सकता है। पिच पर थोड़ा समय गुजारने वाले बैट्समैन के बल्ले से जमकर रन भी बन सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES