कोरोना वैक्सीन बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक पर साइबर अटैक किया
March 2, 2021
कोरोना वैक्सीनेशन 2.0:सुप्रीम कोर्ट के जजों को आज वैक्सीन लगेगी, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन
March 2, 2021

UP के कानपुर देहात में हादसा:तेज रफ्तार ट्रॉला पलटने से 6 मजदूरों की मौत,

UP के कानपुर देहात में हादसा:तेज रफ्तार ट्रॉला पलटने से 6 मजदूरों की मौत, 15 की हालत गंभीरउत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रॉला पलट गया। इसकी चपेट में आए 22 मजदूरों में से छह की मौत हो गई। 15 गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती काराया गया है। हादसा भोगनीपुर इलाके में हुआ। सभी मजदूर ट्रॉला में ही सवार थे।

तेज रफ्तार से ट्रक चला रहा था ड्राइवर
ट्रक में सवार घायल शिवलाल ने बताया कि सभी मजदूर हमीरपुर जिले के कलौली तीर और बरनाव गांव रहने वाले हैं। एक ठेकेदार उन्हें फीरोजाबाद के सिरसागंज ​​​​​ले जा रहा था। ट्रॉला कोयले से भरा था। शिवलाल ने बताया कि वे और उनके साथी बार-बार ड्राइवर को कह रहे थे कि वह गाड़ी धीमे चलाए, लेकिन वह नहीं माना।

चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे
ट्राला के पलटते ही चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और ट्रक में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंची। सभी घायलों को बाहर निकालकर पुखराया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया। यहां से उन्हें कानपुर देहात के माती जिला अस्पताल में रेफर किया गया। हादसे में घाटमपुर की चंदावती (14), रमेश, पिंकी और हमीरपुर की राधा, उसकी बेटी कोमल (8) और बेटा सूरज (4) की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES