कैंसर से जूझ रही हैं राखी की मां: राखी सावंत की मां से मिले विकास गुप्ता, बोले- ‘राखी मुझे तुम पर गर्व है
March 2, 2021
सर्जरी के बाद अमिताभ ने फैन्स का शुक्रिया अदा किया, बोले- मुझे हर शब्द के 3 अक्षर दिख रहे हैं,
March 2, 2021

सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड का फूटा गुस्सा:सुशांत के फैन्स की ट्रोलिंग से परेशान हुईं अंकिता लोखंडे,

सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड का फूटा गुस्सा:सुशांत के फैन्स की ट्रोलिंग से परेशान हुईं अंकिता लोखंडे, बोलीं-‘आप मेरी कहानी नहीं जानते इसलिए मुझे ब्लेम मत कीजिए’अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। वह सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स द्वारा मिल रहे नफरत भरे कमेंट्स से परेशान हैं। अंकिता ने इंस्टाग्राम लाइव सेशन में अपनी भड़ास निकाली और ट्रोलिंग करने वालों के सामने अपना पक्ष रखा।

अंकिता बोलीं, ‘जो चीजें मुझे अच्छी नहीं लगतीं, मैं उन्हें फॉलो नहीं करती। लेकिन मैं दूसरों के अकाउंट पर जाकर उनको गालियां नहीं देती। अंकिता ने कहा कि उन्हें ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन उनके पेरेंट्स जरूर इससे प्रभावित होते हैं।’

अंकिता ने आगे कहा, ‘पेरेंट्स के लिए ये पचाना बहुत मुश्किल हो जाता है कि लोग ऐसे क्यों गाली देते हैं और मैंने ऐसा क्या गलत किया। जो लोग मुझपर उंगली उठा रहे हैं वो मेरे रिश्ते को जानते ही नहीं थे शायद। और अगर इतना ही आपको था प्यार, तो अब क्यों आकर लड़ रहे हो? पहले कहां थे आपलोग जब सारी चीजें खत्म हो रही थीं हमारी लाइफ में। आज मुझे ब्लेम किया जाता है, पर मेरी कोई गलती ही नहीं है। सबकी अपनी-अपनी मोटिव होती हैं लाइफ में। सुशांत हमेशा लाइफ में आगे बढ़ना चाहते थे और यही उन्होंने किया। वो चला गया अपने रास्ते। उसके लिए मैं गलत साबित होती हूं? मुझे क्यों गालियां दी जाती हैं? मैं क्या गलत किया? आप लोग मेरी कहानी नहीं जानते तो मुझे ब्लेम करना बंद कीजिए। ये बेहद चुभता है।’6 साल रिलेशन में थे अंकिता-सुशांत

अंकिता और सुशांत की नजदीकियां टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता के दौरान बढ़ी थीं। इसके बाद दोनों 6 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे लेकिन फिर 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। अंकिता को इस ब्रेकअप से उबरने में काफी वक्त लगा। अब वह विक्की जैन नाम के एक बिजनेसमैन के साथ रिलेशनशिप में हैं। वहीं, अंकिता से रिश्ता टूटने के बाद सुशांत का नाम कृति सैनन से जुड़ा। इसके बाद वह रिया चक्रवर्ती को डेट करने लग गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES