बढ़ते संक्रमण को लेकर सीएम ने की बैठक:सख्त कदम उठाने की तैयारी, मास्क न लगाने पर लगेगा जुर्माना, मास्क भी दिए जाएंगेकोरोना के बढ़ते केसों के मद्देनजर प्रदेश सरकार फिर सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रही है। इसको लेकर सोमवार को सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न लगाने वालों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें पांच मास्क भी दिए जाएंगे। सार्वजनिक स्थालों की मॉनिटरिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
वैक्सीन की अधिक कीमत न वसूलें अस्पताल: विज
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कोविड-19 वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत की। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि सुनिशिचत करें कि निजी अस्पताल वैक्सीन की निर्धारित कीमत से ज्यादा कीमत न वसूल करें। ताकि, लोगों सही मूल्य पर वैक्सीन उपलब्ध हो।