पुलिस की छापामारी:पुलिस ने फैक्ट्री में छापा मार भारी मात्रा में नकली शराब व सामान पकड़ापुलिस ने एक फैक्ट्री में छापा मारकर भारी मात्रा में नकली शराब व सामान बरामद किया। थाना छांयसा व थाना सदर बल्लभगढ़ एरिया में कुछ दिन पहले नकली शराब के पीने से कई लोगों की मौत हो चुकी हैं। पुलिस ने फैक्ट्री के अंदर जाकर जब तलाशी ली तो वहां से बड़ी मात्रा में शराब बनाने के सामान के साथ नकली ऑफिसर च्वाइस ब्लू शराब की 12 पेटियां बरामद हुईं।
बोतल पर लगने वाले नकली लेबल, हरियाणा आबकारी विभाग की नकली मुहर के होलोग्राम, ऑफिसर च्वाइस ब्लू कंपनी के गत्ते की 70 खाली पेटियां, शराब की बोतल पर लगने वाले प्लास्टिक के ढक्कन, बोतल कैंप सीलिंग मशीन, प्लास्टिक की 2 लीटर की बोतल में नकली शराब बनाने के लिए केमिकल कलर, करीब 30 लीटर स्प्रिट केमिकल और शराब की 800 खाली बोतलें मिलीं। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।