पुलिस में भर्ती हो रहे किन्नरों की कहानी:घरवालों ने छोड़ा तो भीख मांगकर गुजारा किया,
March 2, 2021
बंगाल में गठबंधन पर कांग्रेस में मतभेद:ISF से अलायंस पर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने सवाल उठाया
March 2, 2021

नेपाल में सत्ता का संघर्ष:7 मार्च को PM ओली और प्रचंड के बीच होगा शक्ति प्रदर्शन

नेपाल में सत्ता का संघर्ष:7 मार्च को PM ओली और प्रचंड के बीच होगा शक्ति प्रदर्शन, राष्ट्रपति ने इसी दिन संसद का सत्र बुलायानेपाल में सत्ता का संघर्ष जारी है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के उस फैसले को पलट दिया था जिसमें उन्होंने संसद भंग कर चुनाव कराने की बात कही थी। कोर्ट के फैसले के बाद राष्ट्रपति विद्यादेवी भंडारी ने सात मार्च को संसद के निचले सदन का सत्र शाम 4 बजे से बुलाया है। अब इसी दिन PM ओली और उनके विरोधी धड़े के नेता पुष्प कमल दहल प्रचंड के बीच जारी वर्चस्व की लड़ाई का फैसला हो जाएगा।

20 दिसंबर से जारी है अस्थिरता
नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता का दौर बीस दिसंबर से चल रहा है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अचानक कैबिनेट की बैठक बुलाकर सरकार भंग करने का निर्णय लिया और राष्ट्रपति से चुनाव कराने की मांग की थी। सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने चुनाव की घोषणा भी कर दी। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में तेरह से अधिक याचिका दायर की गई थीं। सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री ओली के निर्णय को असंवैधानिक करार देते हुए संसद के निचले सदन को बहाल कर दिया था।

ओली ने दी प्रचंड को चुनौती
प्रधानमंत्री ओली ने रविवार को अपने धुर विरोधी और विरोधी धड़े के नेता पुष्प कमल दहल प्रचंड को चुनौती देते हुए कहा था कि, अगर उनमें हिम्मत है तो मुझे प्रधानमंत्री पद से हटाकर दिखाएं। अपने गृह जिले झापा में हुए एक कार्यक्रम में ओली ने कहा कि प्रचंड अगर इतने ही शक्तिशाली हैं तो मेरे खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाएं और उसे पारित कराके दिखाएं। अगर मुझे हटाया भी जाता है तो मैं अगले चुनाव में दो-तिहाई बहुमत के साथ जीतकर लौटूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES