जागरूकता अभियान:निर्मल ताऊ हाथ जोड़ यात्रियों से कचरा न फैलाने की करेगा विनती, अगली बार चालान काटेगाप्रदेश भर के रोडवेज बस स्टैंड पर बुजुर्ग कर्मचारियों से अफसर लेंगे बीड़ी, सिगरेट, गुटखा का सेवन न करने और स्वच्छता के लिए जागरूकता का काम
अब प्रदेश भर के रोडवेज बस स्टैंड पर आने वाले यात्रियों को पगड़ीधारी ताऊ हाथ जोड़कर विनती करता नजर आएगा। यह कोई बहरूपिया कलाकार नहीं बल्कि रोडवेज का कर्मचारी होगा जो बस स्टैंड पर आए लोगों को पान, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट का सेवन नहीं करने और कचरे को यहां वहां नहीं फैलाने की अपील करता नजर आएगा। यही नहीं, यह अपील कुछ दिनों तक रहेगी। बाद में यही हरियाणवी ताऊ कड़क स्वभाव अपना लेगा और नियम नहीं मानने वाले लोगों का चालान मौके पर करेगा।
रोडवेज विभाग ने अपने इस कलाकार कर्मचारी का नाम निर्मल ताऊ दिया है। निर्मल ताऊ के लिए महाप्रबंधक अपने उन ड्राइवर व कंडक्टर ड्यूटी लगाएंगे जो रिटायरमेंट के कगार पर है। प्रदेशभर के बस स्टैंड पर साफ-सफाई को बेहतर रखने के लिए यह प्रयोग किया जा रहा है।
इसकी शुरुआत मंगलवार को प्रदेश के सबसे बड़े बस स्टैंड झज्जर से भी होगी। दरअसल अभी तक रोडवेज बस स्टैंड पर पान, बीड़ी सिगरेट का सेवन न करने और कचरा फैलाने पर जुर्माने का प्रावधान तो है पर उसके बाद भी नियमों को न मानने वालों की तादाद काफी है।
बस स्टैंड पर जगह-जगह इस संबंध में बोर्ड लगाने व डस्टबिन रखने के बाद भी लोग यहां वहां कचरा फैला रहे हैं। इसको देखते हुए पूरे बस स्टैंड परिसर में पगड़ीधारी ताऊ लोगों से हाथ जोड़कर नियम मानने की अपील करता नजर आएगा।
यह अपील कई दिन तक एक अभियान के रूप में चलेगी। इसके बाद निर्मल ताऊ को चालान करने के आदेश भी दे दिए गए हैं। अभी प्रदेश के तीन बस स्टैंड ओं पर निर्मल ताऊ रखे गए हैं। प्रयोग सफल होने पर प्रदेशभर में इनकी नियुक्ति की जाएगी।
झज्जर से पहले इन 3 जिलों में है निर्मल ताऊ
झज्जर के नए बस स्टैंड के अलावा रोडवेज विभाग ने निर्मल ताऊ की परिकल्पना अंबाला, कैथल और सोनीपत बस स्टैंड पर शुरू की है। अंबाला में तो 2 दिन पहले ही निर्मल ताऊ की नियुक्ति की गई है।
रोडवेज के एसीएस की पहल-एयरपोर्ट की तरह लगे बस स्टैंड
परिवहन विभाग के एसीएस शत्रुजीत कपूर ने अपने सभी रोडवेज महाप्रबंधकों से कहा है कि वे बस स्टैंड पर साफ सफाई का माहौल कुछ इस तरीके से विकसित करें कि हरियाणा के बस स्टैंड भी एयरपोर्ट की तरह नीट और क्लीन लगने चाहिए। शत्रुजीत कपूर ने स्वच्छता को लेकर नए-नए आइडिए भी महाप्रबंधकों से मांगे हैं।
परिवहन विभाग के एसीएस शत्रुजीत कपूर की सोच के जरिए हमने झज्जर बस स्टैंड पर भी निर्मल ताऊ के रूप में कर्मचारी की नियुक्ति कर दी है। वह मंगलवार से हरियाणवी ताऊ की वेशभूषा में लोगों से कचरा फैलाने व धूम्रपान न करने की अपील करता नजर आएगा।