खूब तपाएंगे मार्च-अप्रैल-मई:माैसम विभाग ने 3 माह के लिए गर्मी का पूर्वानुमान बताया
March 2, 2021
पेट्रोल-डीजल और गैस के बढ़ते रेट के विरोध में प्रदर्शन:फॉर्च्यूनर पर आए कांग्रेसी,
March 2, 2021

घर में खेल रहे ढाई और 4 साल के दो भाई जानवरों के लिए बनी पानी की टंकी में गिरे

जींद में दर्दनाक हादसा:घर में खेल रहे ढाई और 4 साल के दो भाई जानवरों के लिए बनी पानी की टंकी में गिरे, दोनों की मौतहरियाणा के जींद में सोमवार को घर में पशुओं के लिए बने पानी की टंकी में 2 बच्चे डूब गए। इनमें से एक भाई 4 साल तो दूसरा महज ढाई का था। हादसा उस वक्त का है, जब परिवार के लोग दूसरे कामों में व्यस्त थे। दोनों भाई आंगन में खेल रहे थे। दिखाई नहीं देने पर ढूंढा तो दोनों हौद में मिले। अस्पताल पहुंचने से पहले दोनों की सांसें थम चुकी थी।

घटना जिले के गांव गांगोली का है। मृतक बच्चों के पिता प्रवीण ने बताया कि सोमवार दोपहर वह खेत पर गया था। उनके दोनों बेटे लक्ष्य और दत्त घर के आंगन में ही खेल रहे थे। उसकी मां और पत्नी दूसरी मंजिल पर कमरे में काम कर रही थी। अचानक दोनों बच्चे खेलते हुए पशुओं के लिए बनाए गए पानी की टंकी चले गए।

प्रवीण ने बताया कि जब थोड़ी देर बाद मां नीचे आई तो दोनों में से कोई भी दिखाई नहीं दिया। वह उनके देखने के लिए टंकी की तरफ गई तो दोनों बच्चे डूबे मिले। इसके बाद दोनों के बाहर निकालकर पिल्लूखेड़ा के प्राइवेट हॉस्पिटल में लेकर गए। लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। प्रवीण के दो ही बेटे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES