फरीदाबाद नगर निगम का सत्र:हंगामे के बीच 2593.93 करोड़ का बजट पास
March 2, 2021
कोरोना देश में:मध्यप्रदेश से भाजपा के सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का निधन
March 2, 2021

कृषि कानूनों का विरोध:बिजली मंत्री के लिए चूड़ियां लेकर पहुंचे किसान 2 घंटे बाद सड़क पर फेंककर बोले

कृषि कानूनों का विरोध:बिजली मंत्री के लिए चूड़ियां लेकर पहुंचे किसान, 2 घंटे बाद सड़क पर फेंककर बोले- लो पहन लोदेश में कृषि कानूनों के खिलाफ कई महीनों से आंदोलन जारी है। इसी बीच सिरसा में सोमवार को सैकड़ों किसान हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री चौ. रणजीत सिंह चौटाला का घेराव करने के लिए पहुंचे। किसान मंत्री के लिए चूड़ियां लेकर पहुंचे थे। कई घंटे हुए हंगामे में किसानों और पुलिस में तनातनी भी हुई। किसानों की तरफ से बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की गई। जब पुलिस प्रशासन ने महिला पुलिस को आगे कर दिया तो आंदोलनकारी लौट गए।

लंबे समय से चल रहे नाराजगी के माहौल के बीच रविवार को बरनाला रोड स्थित पक्के मोर्चे पर धरना दे रहे किसानों ने भूमणशाह चौक पर एकत्रित होकर बिजली मंत्री का पुतला फूंका था। किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए चौटाला हाउस की तरफ जाने वाली सड़क को बैरिकेड्स लगाकर बंद किया गया था। पुलिस जवान तैनात किए गए थे।

सोमवार को दूसरे दिन फिर किसानों के रणजीत सिंह के आवास के बाहर हंगामा किया। बैरिकेडिंग हटाए जाने की कोशिश में किसानों और सुरक्षाकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की की नौबत आ गई। करीब 2 घंटे तक किसानों ने यहां सरकार और मंत्री चौटाला के खिलाफ नारेबाजी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES