ओलिंपिक का जूनून:ओलिंपिक की तैयारी के लिए बजरंग सोशल मीडिया से दूर हुएवर्ल्ड नंबर-1 पहलवान बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘ओलिंपिक की तैयारियों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए यह फैसला लिया है। अब ओलिंपिक के बाद ही सोशल मीडिया पर वापसी करेंगे।’ बजरंग आगामी 4 मार्च को रोम में आयोजित रैंकिंग सीरीज के लिए रवाना होंगे। यह सीरीज 4 से 9 मार्च तक खेली जाएगी। इसके बाद वे कजाकिस्तान में आयोजित एशियाई चैंपियनशिप में खेलेंगे।