सर्जरी के बाद अमिताभ ने फैन्स का शुक्रिया अदा किया, बोले- मुझे हर शब्द के 3 अक्षर दिख रहे हैं,
March 2, 2021
कोरोना दुनिया में:WHO बोला- इस साल खत्म नहीं होने वाली महामारी; अफ्रीकी देशों में भी वैक्सीनेशन शुरू
March 2, 2021

बॉलीवुड में सुशांत के दोस्त की एंट्री:’दबंगई-ए डिफ्रेंट म्यूजिकल स्टोरी’ में दिखेंगे सुरजीत,

बॉलीवुड में सुशांत के दोस्त की एंट्री:’दबंगई-ए डिफ्रेंट म्यूजिकल स्टोरी’ में दिखेंगे सुरजीत, इन्हीं ने रिया के ‘सॉरी बाबू’ वाली बात का खुलासा किया थासुशांत सिंह राजपूत के दोस्त सुरजीत सिंह राठौर बॉलीवुड में एंट्री करने को तैयार हैं। उनकी रोमांटिक एक्शन थ्रिलर ‘दबंगई-ए डिफ्रेंट म्यूजिकल स्टोरी’ की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। सुरजीत सिंह राठौर वही हैं, जो रिया चक्रवर्ती को उस अस्पताल की मॉर्चरी में ले गए थे, जहां सुशांत का पोस्टमार्टम हुआ था। बाद में उन्होंने दावा किया था कि रिया ने सुशांत के शव पर हाथ रखकर ‘सॉरी बाबू’ बोला था।

साजन अग्रवाल कर रहे फिल्म का निर्देशन

सुरजीत सिंह्र का कहना है कि वे ‘दबंगई- ए डिफरेंट लव स्टोरी’ के लिए काफी उत्साहित हैं। यह उनकी पहली फिल्म होगी। वे इस महीने के आखिर में इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे। फिल्म के निर्देशक और लेखक साजन अग्रवाल हैं। फिल्म में ब्रेक देने के लिए सुरजीत साजन अग्रवाल का शुक्रिया अदा करते हैं। साथ ही सहयोग के लिए अभिनेता एजाज खान को भी धन्यवाद देते हैं।

OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म

दबंगई के निर्माता ज्ञानचंद देवपति हैं, जो एसएसआर फिल्म्स के बैनर तले इस फिल्म को बना रहे हैं। फिल्म में सुरजीत के अलावा एजाज खान और पल्लवी सिंह भी अहम किरदार में दिखेंगे। फिल्म राजस्थानी लव स्टोरी पर आधारित है, जो कि एक सच्ची प्रेम कहानी है। फिल्म में केशव कुमार और छोटू सिंह ने म्यूजिक दिया है। फिल्म के अन्य कलाकारों के नाम जावेद हैदर, राजकुमार कनौजिया और राजेश देसाई हैं। यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES