जींद में दिल्ली कोर्ट की भर्ती का पेपर साॅल्व करते कैग के ऑडिटर समेत तीन गिरफ्तार
March 1, 2021
कुंडू के दिल्ली-गुड़गांव के परिसरों में चौथे दिन भी आयकर विभाग की टीमों ने जांच कीबेनामी संपत्ति
March 1, 2021

सेहतमंद बजट का दावा:स्वास्थ्य सेवाओं पर फोकस; मुख्यमंत्री इस बार भी टैब से ही पेश करेंगे बजट

सेहतमंद बजट का दावा:स्वास्थ्य सेवाओं पर फोकस; मुख्यमंत्री इस बार भी टैब से ही पेश करेंगे बजट, गरीबों के कल्याण के लिए नई योजनाएं संभवसीएम मनोहर लाल ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस बार बजट में सबसे ज्यादा फोकस स्वास्थ्य सेवाओं पर रहेगा। प्रदेश में एमबीबीएस सीटें 2500 पार करने की योजना है। अभी यह 1700 पार हैं। बता दें कि पिछले साल बजट में स्वास्थ्य विभाग को 6533.75 करोड़ रुपए दिए थे।

सीएम ने कहा कि बजट में गरीबों के कल्याण की योजनाओं पर भी ध्यान होगा। परिवार पहचान पत्र में सभी तरह की डिटेल्स अपलोड होंगी। इससे पता चल जाएगा कि किसे सबसे पहले योजना का लाभ दिया जाए। हर परिवार को अब 15000 रुपए प्रतिमाह या 1 लाख 80 हजार रुपए सालाना आमदनी का लक्ष्य है।

अब हर परिवार खुद ही डिक्लेयर करेगा कि उसकी आमदनी कितनी है, उसी के अनुसार बड़ी योजनाएं बनाई जा सकेंगी। सीएम ने कहा कि बजट के लिए जिन विधायकों व सांसदों ने सुझाव दिए हैं, उनके सुझावों को लेकर सोमवार को बैठक होगी। शेष | पेज

बुढ़ापा पेंशन में बढ़ोतरी का ऐलान बजट में ही होगा

सीएम ने कहा, ‘गरीब परिवार को जो 6000 रुपए मिलते हैं, उनमें से ही उनका सामाजिक सुरक्षा के तहत चल रही योजनाओं का प्रीमियम कट जाएगा। बुढ़ापा पेंशन समेत अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत कितनी राशि बढ़ाई जाएगी, यह ऐलान बजट में किया जाएगा। बजट में सभी 2 करोड़ 75 लाख लोगों का ख्याल रखा जाएगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES