रख-रखाव की सुविधा नहीं:बदबूदार कमरे में बंद कर रखे जा रहे बंदर, न सफाई और न ही पंखे की व्यवस्था करवाईबंदर पकड़वाकर शहरवासियों को राहत तो दिला रहे पर रख-रखाव ठीक नहीं
साेमवार काे सेक्टर-6 और इसके पास स्थित प्रीत विहार काॅलाेनी में रखे जाएंगे पिंजरे
शहर से बंदर पकड़वाकर शहरवासियाें काे राहत तो दिला रहे, लेकिन जाे बंदर पकड़े जा रहे हैं, उनके रख-रखाव की कोई सुविधा नहीं है। बदबूदार कमरे में बंदरों को बंद कर रखा जा रहा, जहां पर पंखे तक की व्यवस्था नहीं है। पशु विभाग के डॉक्टरों का कहना है कि इससे बंदरों की मौत भी हो सकती है। अच्छा माहौल देने की जिम्मेदारी नगर निगम की है।
बंदरों को पुरानी काेर्ट के एक कमरे में रखा है। निगम ने ठेकेदार को यहीं कमरा मुहैया कराया है। इस कमरे में न ताे पंखे हैं, न ही हवा के आने-जाने के लिए रोशनदान या खिड़की। यही नहीं कमरे में पुराने मैट व कपड़ाें की गठरियां भी पड़ी हैं। इनकी बदबू के कारण यहां सांस लेने में भी दिक्कत है।
इस बारे में पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. संजय अंतिल कहते हैं कि जीव-जंतुओं काे भी इंसान की तरह ही साफ हवा व पानी की जरूरत हाेती है। अगर बंदर या काेई अन्य जीव खुले वातावरण से पकड़कर किसी कमरे या जगह पर रखे जाएं ताे वहां अच्छी व्यवस्था हाेनी चाहिए। बंदर ताे वैसे भी बहुत सफाई में रहने वाला जीव है।
सफाई कराने के लिए पहले ही दिन बाेला था
बंदर पकड़ने वाली टीम के सदस्याें ने बताया कि उन्हाेंने पहले ही दिन सफाई की मांग की थी। जिस कमरे में थाेड़ी बहुत सफाई है, उसमें काेई कुंडी नहीं है। अगर बिना कुंडी वाले कमरे में रखे जाएं ताे काेई भी बंदराें के पास जा सकता है। हमारे 2 आदमी कमरे के आसपास रहते हैं। ये दिन में कई बार दरवाजा खाेलकर भी रखते हैं। कमरे में सफाई व पंखा लग जाए ताे अच्छा रहेगा।
कलेसर में बंदर छाेड़ने के दाैरान बनाई वीडियोग्राफी
ठेकेदार रहीश खान ने बताया कि शनिवार काे कलेसर के जंगलों में 66 बंदर छाेड़े हैं। सभी बंदराें काे छाेड़ने के दाैरान वीडियोग्राफी भी की है। साथ ही कलेसर में तैनात वन विभाग अधिकारी से भी लिखित पत्र लिया गया है।
आज सेक्टर-6 से पकड़े जाएंगे बंदर : साेमवार काे सेक्टर-6, प्रीत विहार काॅलाेनी व इसके आसपास के एरिया से बंदर पकड़े जाएंगे। टीम में शामिल कर्मचारियाें ने बताया कि जितने भी बंदर पकड़े जा रहे हैं, वे लाेगाें की शिकायताें के अाधार पर ही पकड़े जा रहे हैं। रविवार काे सेक्टर-13/17 से 17 बंदर पकड़े गए। अब तक शहर से 96 बंदर पकड़े जा चुके हैं।
साेमवार काे करवा देंगे सफाई : सीएसआई
मेरे पास सफाई कराने की मांग आ चुकी है। साेमवार काे कर्मचारियाें काे भेजकर कमरे की सफाई करवा देंगे। बंदराें का रख-रखाव कैसे किया जा रहा है, इस पर भी नियमित निगरानी रखी जाएगी।