फरीदाबाद में एक और अफसर की जुबान बेलगाम:मैकेनिकल इंजीनियर ने पीने के पानी की समस्या बताई तो XEN ने कहा, ‘यार तूने फोन ज्ञान देने के लिए किया है क्या’निगम अधिकारी का ऑडियो वायरल, अधिकारियों की बदसलूकी के मामले नहीं हो रहे खत्म
हरियाणा के फरीदाबाद जिले की नगर निगम की मेयर सुमन बाला से SDO द्वारा बदसलूकी किए जाने के बाद अब एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (XEN) द्वारा मैकेनिकल इंजीनियर से बदतमीजी किए जाने का ऑडियो वायरल हो रहा है। वार्ड नंबर दो बल्लभगढ़ के रहने वाले मैकेनिकल इंजीनियर कन्हैया कुमार ने नगर निगम के XEN ज्ञान प्रकाश को पीने के गंदे पानी की सप्लाई होने की शिकायत करने के लिए फोन किया।
लेकिन अधिकारी ने उन्हें अपनी इंजीनियरिंग का ज्ञान बांट दिया और कहा कि यार तू ज्ञान देने आया है क्या, पहले मेरी बात तो सुन ले। XEN उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन देने के बजाय शिकायतकर्ता को ही पाठ पढ़ाते रहे। वार्ड नंबर 2 भोला पट्टी, लांबा मोहल्ला बल्लभगढ़ निवासी कन्हैया कुमार ने बताया कि उनकी कॉलोनी में 3 महीने से सीवर मिक्स गंदा पानी आ रहा है।
इसको लेकर वह नगर निगम मुख्यालय आए और XEN ज्ञान प्रकाश वाधवा का फोन नंबर लिया। फिर उन्हें फोन करके समस्या बतानी शुरू की तो XEN ने जवाब दिया कि ये तो बड़े दुख की बात है। इसके बाद निगम अधिकारी ने इंजीनियरिंग का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि ऐसा है जब पानी आता है तो बाल्टी लगा दो और देखो कितना गंदा पानी आता है।
इस पर कन्हैया ने कहा कि उनके पास फोटो है गंदे पानी की तो इस पर XEN गुस्सा हो गए और कहने लगे कि यार तू ज्ञान देने आया है क्या, पहले मेरी बात तो सुन ले’। आगे बात चलती रही। XEN ने ये भी कहा कि गली में जितने घर हैं, सभी के यहां पहली बाल्टी भरकर पानी चेक करो, फिर लिस्ट बनाकर मेरे पास आना। इसके बाद उसे ठीक कराऊंगा। फिलहाल समस्या का समाधान नहीं हुआ।
उधर चीफ इंजीनियर रामजीलाल सुमन का कहना है कि XEN को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती। अधिकारी जनता की शिकायत सुने और उसका समाधान करने का आश्वासन दें।