आशीष विद्यार्थी का कॉलम:अफसोस और काश को पीछे छोड़कर आइए हर दिन नई शुरुआत करते हैं
March 1, 2021
अधीर रंजन चौधरी बोले- हमारा गठबंधन सेकुलर ताकतों के साथ मिलकर TMC और BJP को हराएगा
March 1, 2021

पहली बार 59 दिन में ही खुला जोजिला पास, बर्फबारी के बाद 90 से 150 दिन तक बंद रहता था

BRO ने रच दिया इतिहास:पहली बार 59 दिन में ही खुला जोजिला पास, बर्फबारी के बाद 90 से 150 दिन तक बंद रहता था11,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित जोजिला पास रविवार को रिकॉर्ड 59 दिन बाद यातायात के लिए खोल दिया गया। जोजिला एक रणनीतिक पास है, जो जम्मू-कश्मीर को लद्दाख से जोड़ता है। आमतौर पर बर्फबारी के बाद हर साल इसे नवंबर के मध्य में बंद कर दिया जाता है।

फिर मार्च के दूसरे हफ्ते से लेकर अप्रैल के पहले हफ्ते तक खोला जाता है। हालांकि, इस साल बीआरओ (बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन) ने 59 दिन में पास खोलकर इतिहास रच दिया है। जोजिला पास औसतन 90 से 150 दिन तक बंद रहता है। रक्षा विशेषज्ञ बताते हैं कि चीन के साथ तनातनी के बाद एलएसी पर सेना ने तैनाती बढ़ा दी है। सैनिकों के लिए लॉजिस्टिक सपोर्ट बनाए रखने के लिए जोजिला पास समय से पहले खोला गया है। यह पिछले साल 31 दिसंबर को बंद किया गया था।

26 किमी लंबी सड़क की बर्फ 14 दिन में हटाई

बर्फबारी के दौरान लद्दाख-श्रीनगर हाईवे 30 से 40 फीट बर्फ से ढंक जाता है। तापमान माइनस 30 डिग्री तक पहुंच जाता है। इस दौरान लद्दाख देश के अन्य हिस्से से कट जाता है। लेकिन इस बार BRO ने महज 14 दिन में सोनमर्ग से गुमरी तक 26 किमी लंबी सड़क से बर्फ हटाकर अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES