रेप का आरोपी फरार:सुरक्षा में तैनात कर्मी बोला-आरोपी फुर्तीला था और मेरा वजन ज्यादा
March 1, 2021
बदबूदार कमरे में बंद कर रखे जा रहे बंदर, न सफाई और न ही पंखे की व्यवस्था करवाई
March 1, 2021

टोक्यो ओलिंपिक क्वालीफाईंग:भारत पहली बार करेगा बैडमिंटन में ओलिंपिक क्वालीफाई की मेजबानी

टोक्यो ओलिंपिक क्वालीफाईंग:भारत पहली बार करेगा बैडमिंटन में ओलिंपिक क्वालीफाई की मेजबानीबैडमिंटन में भारत का रूतबा मैदान के साथ मेजबानी के रूप में भी आगे बढ़ेगा। इस साल यह पहला मौका होगा जब भारत ओलिंपिक क्वालीफाई बैडमिंटन चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। इसके लिए भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है।

भारतीय बैडमिंटन संघ के महासचिव अजय सिंघानिया यहां दैनिक भास्कर के साथ बातचीत में बताया कि देश के लिए यह बड़ा अवसर होगा जब इंडिया ओपन के रूप में ओलिंपिक क्वालीफाईंग मुकाबलों की मेजबानी भारत करेगा।

यह आयोजन 11 से 16 मई तक आयोजित किया जाएगा। विदित है कि इससे पूर्व भी भारत में इंडिया ओपन होता रहा है, लेकिन तब यह सिर्फ एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता थी, इस बार इसे ओलिंपिक क्वालीफाईंग का दर्जा भी दिया गया है। अब तक भारत के चार शटलर ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं।

खिलाड़ियों को दिया जाएगा अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर

बैडमिंटन संघ के महासचिव अजय सिंघानिया ने बताया कि खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय एक्पोजर देने के लिए विदेशी दौरे करवाए जाएंगे। इस कड़ी में भारत का एक बड़ा दल यूरोप टूर के लिए रवाना भी हुआ है। जिसमें ओलंपिक के संभावित खिलाड़ियों के साथ उभरते हुए कई खिलाड़ी भी शामिल है।

इसके बाद अगले महीने भारत जूनियर स्तर पर भी अंतररष्ट्रीय स्तर की गतिविधियां संचालित करेगा। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर का महत्व हाल में इसलिए बढ़ा है क्योंकि वर्ल्ड रैकिंग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने वाली प्रतियोगिता से ही बढ़ती है।

कोविड के चलते क्वालीफाईंग की समय सीमा जून तक बढ़ाई है

कोविड-19 से जुड़े प्रतिबंधों के कारण तीन महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों के स्थगित होने से टोक्यो ओलंपिक बैडमिंटन क्वालीफाईंग की समय सीमा लगभग दो महीने आगे 15 जून तक बढ़ा दी गई। इससे पहले यह समयसीमा 25 अप्रैल तक थी। जिसे बढ़ाकर अब 15 जून कर दिया है। क्वालीफिकेशन का आखिरी टूर्नामेंट सिंगापुर ओपन 2021 होगा।

इससे पहले मलेशिया में दो टूर्नामेंट और सिंगापुर ओपन को स्थगित करने का फैसला किया था जिसके कारण क्वालीफाईंग की समयसीमा बढ़ाई गई। कोविड-19 महामारी के कारण 24 जुलाई से 9 अगस्त, 2020 तक होने वाले ओलंपिक खेलों को स्थगित कर दिया गया था। अब इसका आयोजन इस साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक टोक्यो मे होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES