जीते रहो:45 पार के गंभीर बीमार लोगों को भी लगेगा टीका, आज सुबह 9 बजे से शुरू होगा को-विन 2.0 एप पर रजिस्ट्रेशनकोरोना से बचाव का टीका बुजुर्गों को आज से, हम बच्चे इन्हें टीका लगवाकर वह कहेंगे जो ये हमसे कहते आए हैं…
सरकारी में मुफ्त और 382 निजी अस्पतालों में प्रति डोज 250 रु. लगेंगे, दोपहर 3:00 बजे तक लगेंगे टीके
कोरोनाकाल में सबसे अधिक जोखिम, खौफ व चिंता बुजुर्गों में रहे। हम बच्चे इन्हें टीका लगवाकर वह कहें, जो वे हमसे कहते आए हैं- जीते रहो। इसी उद्देश्य से सोमवार से 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों व 45 साल से अधिक उम्र के उन लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा, जिन्हें गंभीर बीमारी है।
ये लोग Co-WIN 2.0 पोर्टल और आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए सीधे टीकाकरण केंद्र भी जा सकते हैं। सरकारी अस्पतालों में यह टीका मुफ्त लगाया जाएगा, जबकि प्रदेश के 382 निजी अस्पतालाें में टीके के लिए 250 रु. प्रति डोज देने हाेंगे। यानी दोनों डोज के 500 रु. लगेंगे। प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टीकाकरण के इस चरण का शुभारंभ करेंगे।
किसी भी समय करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन, केंद्र व दिन भी तय कर सकेंगे
टीके के लिए कौन-कौन पात्र होंगे?
जिनकी उम्र 1 जनवरी, 2022 को 60 साल होने वाली होगी, वह भी टीका लगवा सकते हैं। इसी तरह 20 प्रकार की गंभीर बीमारियों में से किसी भी रोग से ग्रसित और 45 से 59 साल या 1 जनवरी 2022 तक इस उम्र का होने वाला व्यक्ति भी टीका लगवा सकेगा। को-विन 2.0 में एक नया फीचर जोड़ा गया है, जिसमें 20 तरह की गंभीर बीमारियों की जानकारी दी गई है। इसकी तैयारी के लिए शनिवार और रविवार काे देश में टीकाकरण नहीं किया गया।
रजिस्ट्रेशन के लिए कौनसे विकल्प हैं?
एप पर रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल में को-विन 2.0 डाउनलोड करें। एप में बताए जा रहे निर्देशों का पालन करें। इस दौरान यह चुन सकते हैं कि आपको किस दिन, किस सेंटर पर टीका लगवाना है। इसका एसएमएस मिलेगा। किसी भी समय लाभार्थी के लिए केवल एक ही लाइव अपॉइंटमेंट होगा। किसी भी तारीख के लिए किसी टीकाकरण केंद्र के लिए अपॉइंटमेंट उस दिन दोपहर 3 बजे बंद कर दिए जाएंगे, जिसके लिए स्लॉट खोले गए थे। कॉमन सेंटर और सेवा केंद्र पर जाकर भी रजिस्टर हो सकते हैं। आशा वर्कर भी रजिस्ट्रेशन करवाएंगी।
रजिस्ट्रेशन के लिए क्या कोई समय तय है?
को-विन 2.0 या आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन कोई भी पात्र व्यक्ति टीका लगवाने के लिए कहीं से भी और किसी भी समय रजिस्ट्रेशन करा सकता है।
एक मोबाइल नंबर से कितने रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं?
एक मोबाइल नंबर से 4 लोगों के रजिस्ट्रेशन हो सकते हैं, लेकिन सबका फोटो पहचान पत्र अलग-अलग होना चाहिए। आधार कार्ड/पत्र, मतदाता फोटो पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर स्मार्ट कार्ड या फोटो वाले पेंशन कार्ड से रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।