बेवफाई लील गई तीन जान:बोहर में पति के अफेयर से आहत महिला ने दोबेटियां संग जहर खाकर दे दी जान
March 1, 2021
सेहतमंद बजट का दावा:स्वास्थ्य सेवाओं पर फोकस; मुख्यमंत्री इस बार भी टैब से ही पेश करेंगे बजट
March 1, 2021

जींद में दिल्ली कोर्ट की भर्ती का पेपर साॅल्व करते कैग के ऑडिटर समेत तीन गिरफ्तार

पेपर सॉल्व कर रहा गैंग पकड़ा गया:जींद में दिल्ली कोर्ट की भर्ती का पेपर साॅल्व करते कैग के ऑडिटर समेत तीन गिरफ्तार10-12 परीक्षार्थियों का पेपर कराने की बात कबूली, हरेक से ढाई से तीन लाख में हुआ था सौदा
8 वाहन, कंप्यूटर, मोबाइल, वाई-फाई समेत कई उपकरण बरामद
दिल्ली की जिला अदालत में ग्रुप-डी के पदों पर भर्ती के लिए रविवार को ऑनलाइन परीक्षा के दौरान जींद जिले में पेपर सॉल्व कर रहा गैंग पकड़ा गया है। सुबह करीब 10:00 बजे पुलिस ने उचाना क्षेत्र के गांव काकड़ौद के खेतों में बने पोल्ट्री फार्म के पास स्थित मकान में छापा मारा। यहां पंजाब के कैग ऑफिस के दो कर्मचारी सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

आधा दर्जन से ज्यादा आरोपी फरार हो गए। मौके से कई लैपटॉप, वाई-फाई सिस्टम, मोबाइल फोन व अन्य डिवाॅइस के साथ कार-बाइक सहित 8 वाहन बरामद किए हैं। कई वाहन बिना नंबर के मिले। आरोपी पेपर सॉल्व कर ऑन्सर-की ऑनलाइन व ब्लूटूथ से दिल्ली में रोहिणी के सेक्टर-18 में परीक्षार्थियों को भेज रहे थे।

प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने 10-12 परीक्षार्थियों का पेपर कराने की बात कबूली है। प्रति पेपर हरेक परीक्षार्थी से ढाई से तीन लाख रुपए में सौदा हुअा था। हालांकि, पुलिस को आशंका है कि आरोपियों ने ज्यादा परीक्षार्थियों से सौदा किया होगा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

खुद को हरियाणा पुलिस का कर्मचारी बताता था सरगना

चंडीगढ़ सेक्टर-17 स्थित पंजाब के कैग ऑफिस के ऑडिटर दनौदा निवासी सुरेंद्र और कंप्यूटर ऑपरेटर हरदीप 2016 में नौकरी पर लगे थे। ये दोनों पकड़े गए तीसरे आरोपी काकड़ौद निवासी मंदीप सरगना अशोक काकड़ौद के साथ मिलकर युवाओं का पेपर सॉल्व कर मोटा पैसा कमाते थे। पुलिस के मुताबिक, गिरोह सरगना अशोक काकड़ौद खुद को हरियाणा पुलिस का सिपाही बताता है। उसने पुलिस का फर्जी पहचान-पत्र भी बनवा रखा है।

स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश दी

दिनभर चर्चा रही कि दिल्ली पुलिस ने उचाना पुलिस को साथ लेकर रेड की। वहीं, सीआईए इंचार्ज मनोज वर्मा ने बताया कि उचाना एसएचओ रविंद्र को मुखबिरी मिली थी। उन्हीं की सूचना पर सीआईए पुलिस मौके पर पहुंची थी। इसके बाद रेड डाली गई।

सरगना समेत अन्य आरोपी फरार, तलाश की जा रही

उचाना पुलिस को सूचना मिली थी कि काकड़ौद निवासी कृष्ण के खेत में बने पोल्ट्री फार्म के साथ लगते मकान में पेपर लीक व सॉल्व करने वाला गिरोह मौजूद हैं। तीन आरोपियों को काबू किया है। सरगना समेत अन्य अारोपियों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES