कार्रवाई जारी:कुंडू के दिल्ली-गुड़गांव के परिसरों में चौथे दिन भी आयकर विभाग की टीमों ने जांच कीबेनामी संपत्ति के दस्तावेज और बैंकों के 15 लॉकर्स भी जांचे जा रहे
हरियाणा विधानसभा में सबसे अमीर विधायक बलराज कुंडू के परिसरों में आयकर विभाग की कार्रवाई चौथे दिन रविवार को भी जारी रही। टीम फिलहाल गुड़गांव व दिल्ली में कंपनी के मुख्यालयों में खर्च के बिल व अन्य दस्तावेजों की जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार, बैंकों के 15 लॉकर भी जांचे जा रहे हैं।
मामला आय से अधिक संपत्ति का होने और हाई प्रोफाइल होने के चलते अभी आयकर विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे हैं। उनका कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही खुलासा करेंगे।
आयकर अधिकारियों ने कुंडू व उनके परिजनों के फोन जब्त किए हुए हैं। उन्हें बाहरी व्यक्ति से बातचीत करने नहीं दी जा रही। जैसे ही टीम को जरूरत होती है तो वह अपने स्तर पर स्वयं बात करती है या अपनी निगरानी में बात करने की इजाजत देती है। शुक्रवार रात रोहतक के सेक्टर-14 में लॉकर की चाबी लेकर पहुंची विधायक कुंडू की पत्नी और बेटा वापस गुड़गांव लौट गए हैं। यहां बुजुर्ग माता-पिता ही रह रहे हैं। रविवार को भी दिनभर गली में सन्नाटा रहा।
बेनामी संपत्ति में शामिल लोगों का पता लगाया जा रहा
सूत्रों की माने तो गुडगांव में बनाए जा रहे रियल स्टेट में रेजिडेंशियल साइट की खरीद-फरोख्त को लेकर भी काफी सवाल उठाए हैं। बेनामी संपत्ति भी मुश्किल में डाल सकती है। बताया जा रहा है कि बेनामी संपत्ति ज्यादा है और दस्तावेज पुख्ता नहीं हैं। सूत्रों ने कहा- विदेशों में भी संपत्ति खरीद-फरोख्त का मामला है। अन्य लोगों की मिलीभगत को लेकर कड़ियां जोड़ी जा रही हैं।