बदबूदार कमरे में बंद कर रखे जा रहे बंदर, न सफाई और न ही पंखे की व्यवस्था करवाई
March 1, 2021
चौथी बार भी सिंगल बिड में आए टेंडर में एतराज जता वर्क ऑर्डर जारी करने में ढील बरत रहे निगम अफसर
March 1, 2021

आपके द्वार आयुष्मान:जिले में 1 से 15 मार्च तक घर-घर जाकर नि:शुल्क बनाए जाएंगे आयुष्मान

आपके द्वार आयुष्मान:जिले में 1 से 15 मार्च तक घर-घर जाकर नि:शुल्क बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्डअभी तक मात्र एक लाख 10 हजार 667 सदस्यों के ही बने हैं गोल्डन कार्ड
जिले में अब तक 8079 मरीज नि:शुल्क इलाज का ले चुके हैं लाभ
अब आपके घर पर आयुष्मान कर्मी आएंगे। यानी 1 से 15 मार्च तक घर-घर जाकर लाभार्थियाें के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। इसमें जिन अस्पतालाें काे गांवाें का एरिया और शहरी फैमली दी गई हैं, वहां भी कर्मी घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाएंगे।

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (पीएमजेएवाइ) व गोल्डन कार्ड को गति देने के लिए स्वास्थ्य विभाग एक से 15 मार्च तक विशेष पखवाड़ा मनाएगा। कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) की टीमें पात्रों के घर पहुंचेंगी और मौके पर ही गोल्डन कार्ड बनाकर देंगी।

पानीपत के अलावा प्रदेश के 19 अन्य जिलों में भी पखवाड़ा मनाया जाएगा। सिविल सर्जन डाॅ. संतलाल वर्मा ने बताया कि जिले में आयुष्मान भारत के पात्र परिवार 75 हजार 392 हैं। इनमें से 20 हजार 195 परिवार अपने बताए पते पर नहीं रह रहे हैं। अब 55 हजार 197 परिवारों के दो लाख 70 हजार 904 सदस्यों के गोल्डन कार्ड बनने हैं। अभी तक मात्र एक लाख 10 हजार 667 सदस्यों (40.85 फीसदी) के ही गोल्डन कार्ड बने हैं। विशेष पखवाड़ा मनाने का उद‌्देश्य गोल्डन कार्ड बनाने के कार्य को गति देना है।

सुविधा: 15 सक्षम युवाओं को कॉल सेंटर में लगाया

योजना के जिला प्रबंधक सोहन सिंह ग्रोवर ने बताया कि 15 सक्षम युवाओं को कॉल सेंटर में लगाया गया है। ये योजना के पात्रों को कॉल कर गोल्डन कार्ड बनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। अब तक 8079 मरीज नि:शुल्क इलाज का लाभ ले चुके हैं। सरकार ने कॉमन सर्विस सेंटर में गोल्डन कार्ड बनवाने की फीस 30 रुपए निर्धारित की हुई है। इतनी फीस लेकर कार्ड का प्रिट लेमिनेशन कर दिया जा रहा है। विशेष पखवाड़ा के दौरान पात्रों से यह फीस नहीं ली जाएगी।

बनेंगे प्लास्टिक के कार्ड

पैन कार्ड, डेबिट-क्रेडिट कार्ड की तरह अब आयुष्मान भारत का गोल्डन कार्ड भी प्लास्टिक का बनाने पर सरकार मंथन कर रही है। ग्रोवर के मुताबिक आदेश का इंतजार है। जिनके पहले ही गोल्डन कार्ड बन चुके हैं, प्लास्टिक का कार्ड डाक से घर पहुंचेगा। जिले के आठ सरकारी, 34 प्राइवेट अस्पताल योजना के पैनल पर हैं। प्रत्येक अस्पताल को एक गांव और शहर के 800 पात्र परिवारों के गोल्डन कार्ड बनाने की जिम्मेदारी दी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES