योगी सरकार से मांग:TTD चेयरमैन बोले- अयोध्या में बालाजी मंदिर के लिए जमीन उपलब्ध कराए उत्तर प्रदेश सरकारतिरुमला(चित्तूर) : तिरूमला टेम्पल बोर्ड (TTD) चेयरमैन वाईवी सुब्बा रेड्डी ने कहा है कि तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के कर्मचारियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लगाया जाएगा। इसकी आधिकारिक घोषणा रविवार या सोमवार को की जा सकती है। 1 मार्च से चयनित निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा।
वार्षिक बजट भी मंजूरी
TTD चेयरमैन ने मैनेजमेंट कमेटी की मीटिंग में कहा- कोविड-19 की गाइडलाइन्स का पालन करते हुए रथ सप्तमी के दिन एक लाख श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। रेड्डी ने बताया कि 2021-22 के लिए TTD का वार्षिक बजट 2,937 करोड़ रुपए मंजूर कर लिया गया है। 14 अप्रैल से श्रद्धालु भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी की अर्जित सेवा में शामिल हो सकेंगे।
TTD मन्दिर टूस्ट के प्रधान सुब्बा रेड्डी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर मौजूद TTD कल्याण मंडपों में शादी समारोह और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने TTD वेदपाठशाला का नाम एसवी वेद विज्ञान पीठम करने का भी फैसला किया है।