60 साल से अधिक उम्र के लोग लगवा सकेंगे टीका, वैक्सीन लगवाने को कोविन एप पर करना होगा
February 28, 2021
ऑनलाइन संबोधन:संतों की जन्मस्थली काे राजनीति चमकाने के लिए धूमिल न करें
February 28, 2021

शिकायताें का समाधान:4 जगह लगे खुले दरबार में 84 शिकायताें का समाधान,

शिकायताें का समाधान:4 जगह लगे खुले दरबार में 84 शिकायताें का समाधान, 8.29 लाख के बिजली बिल जमाबिजली निगम ने ग्रामीण क्षेत्राें में शनिवार काे अलग-अलग गांवाें में 4 खुले दरबार लगाकर 84 उपभाेक्ताओं की शिकायतें सुनकर उनका माैके पर ही समाधान कराया। इसी दाैरान उपभाेक्ताओं ने 8.29 लाख रुपए के बिल भी जमा करवाए। साैंदापुर गांव में लगे खुले दरबार में एक्सईएन संजीव कुमार शर्मा ने लाेगाें की शिकायतें सुनीं।

यहां सुनी गईं शिकायतें

साैंदापुर : माॅडल टाउन सब डिवीजन: यह दरबार एसडीओं प्रवीन सिंह के नेतृत्व में लगाया गया। उन्हाेंने बताया कि 21 उपभाेक्ताओं ने अपनी बिजली संबंधी अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई। 23 उपभाेक्ताओं ने 1.52 लाख रुपए का बकाया बिल भी माैके पर ही जमा करवा दिया।

जलमाना : छाजपुर सब डिवीजन : यह दरबार एसडीओं अशाेक शर्मा के नेतृत्व में लगाया गया। इसमें 24 शिकायतें सुनकर उनका माैके पर ही समाधान करवा दिया गया। वहीं कई बिल भी सेटलमेंट स्कीम के तहत ठीक किए गए। 10 उपभाेक्ताओं ने 2.25 लाख रुपए के बिजली बिल जमा करवाए। बाकियाें ने साेमवार काे जमा कराने का भराेसा दिलाया।

खाेतपुरा : सब अर्बन सब डिवीजन : यह दरबार एसडीओ आदित्य कुंडू के नेतृत्व में लगाया गया। उन्हाेंने बताया कि म्हारा गांव जगमग गांव योजना में शामिल खोतपुरा में यह दरबार लगाकर बिजली संबंधित समस्याएं सुनी गईं। इसमें 20 से ज्यादा लोगों ने गलत बिल भी ठीक करवाए। वहीं 15 बकायादाराें ने 1.25 रुपए जमा करवाए।

नांगल खेड़ी : सनाैली राेड सब डिवीजन: यह दरबार एसडीओ रामेंद्र मलिक के नेतृत्व में लगाया गया। इसमें 24 शिकायताें काे सुनकर 21 का माैके पर ही समाधान कराया गया। 6 लाेगाें ने नए कनेक्शन की फाइल जमा करवाई। वहीं 39 उपभाेक्ताओं ने अपने 2.74 लाख रुपए के बकाया बिजली बिल भी जमा करवाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES