लौटेगी रौनक:रानी तालाब में फिर से बोटिंग का लुत्फ उठा सकेंगे लोग, 8 मार्च को दो वर्ष के लिए छोड़ा जाएगा टेंडर, कोरोना काल में हुआ था बंदश्री भूतेश्वर तीर्थ विकास समिति टूरिस्ट प्लेस बनाने के लिए फास्ट फूड काउंटर खोलने की बना रही योजना
जिलावासियों के लिए खुश खबरी है। ऐतिहासिक रानी तालाब में जल्द शहरवासी बोटिंग का लुत्फ उठा सकेंगे। काेराेनाकाल में लगे लॉकडाउन के कारण बंद की गई बोटिंग को फिर से शुरू कराने के लिए श्री भूतेश्वर तीर्थ विकास समिति ने योजना बनाई है। इसके लिए 8 मार्च को टेंडर देने के लिए खुली बोली कराई जाएगी।
यह ठेका दो वर्ष के लिए दिया जाएगा। इससे जहां लोगों को किश्ती का आनंद मिल सकेगा वहीं, समिति को इससे आमदनी भी होगी। श्री भूतेश्वर तीर्थ विकास समिति इसे टूरिस्ट प्लेस बनाने के लिए फास्ट फूड काउंटर खोलने का भी बना रही प्लान। एसडीएम एवं समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार ने बाेटिंग शुरू कराने काे लेकर जल्द प्रक्रिया शुरू करने काे कहा है। समिति सदस्यों में तहसीलदार, ईओ, अकाउंट आफिसर के अलावा शहर के प्रवीण सैनी व सुनील वशिष्ठ शामिल हैं।
नाॅर्मल रेटाें पर ही शुरू हाेगी बाेटिंग : शहरवासियों की मांग पर 2018 में रानी तालाब में बोटिंग शुरू कराई गई थी। दाे साल के लिए इसका टेंडर रोहतक की तिलियार झील में बोटिंग चलाने वाली फर्म को दिया गया था। मार्च 2020 में लॉकडाउन की वजह से बोटिंग बंद हाे गई थी। लेकिन अब फिर से बोटिंग शुरू कराने के लिए प्रक्रिया की जा रही है।
लाॅकडाउन से पहले टेंडर लेने वाली कंपनी काे हर माह समिति के खाते में पांच हजार रुपए जमा कराने हाेते थे। बोटिंग करने वालों से दो सवारी के 100 रुपए तो चार सीटर बोटिंग में आधा घंटा के 150 रुपए के रेट के हिसाब से वसूले जाते थे। इस बार भी नॉर्मल रेटों पर बाेटिंग शुरू हाेगी।
रानी तालाब का है ऐतिहासिक महत्व : जींद रियासत के राजा रघुबीर सिंह ने श्रीहरि कैलाश मंदिर यानि भूतेश्वर मंदिर का निर्माण अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की तर्ज पर करवाया था। महारानी अपने महल से इस तालाब में सुरंग के रास्ते से नहाने और पूजा करने आती थी। इसी कारण इसे बाद में रानी तालाब कहा जाने लगा। 2016-17 में प्रशासन ने इसका जीर्णोद्धार किया अाैर 2018 में तालाब में पानी भरकर इसमें बोटिंग शुरू कराई।
पर्यटन के रूप में होगा विकसित
ऐतिहासिक रानी तालाब में बोटिंग शुरू कराई जाएगी, ताकि शहर समेत जिलावासी इसका लुत्फ उठा सकें। इसके लिए 8 मार्च को खुली बोली से ठेका दिया जाएगा। पिछले काफी समय से बोटिंग की सुविधा बंद है और अब जल्द ही बोटिंग शुरू कराई जाएगी। टूरिस्ट प्लेस के रूप में विकसित करने के लिए प्रशासन प्रयासरत है।