विरोध और नारेबाजी:महम में राज्यसभा सांसद जांगड़ा की गाड़ी घेरकर दिखाए काले झंडे200 किसानों पर केस, सिरसा में शिक्षा मंत्री का घेराव
दोपहर करीब 1 बजे राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा महम स्थित एक स्कूल में पहुंचे। इस दौरान किसानों ने उनकी गाड़ी का घेराव कर नारेबाजी करते हुए काले झंडे दिखाए। किसान संगठन की ओर से फरमाणा के निवर्तमान सरपंच आशीष का कहना था कि जब किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर डटे हैं तो जनप्रतिनिधि होने के नाते सांसद रामचंद्र जांगड़ा को निजी कार्यक्रमों में नहीं जाना चाहिए। पुलिस ने 200 किसानों पर केस दर्ज किया है। इधर, सिरसा में गुपचुप तरीके से बीजेपी नेताओं की मीटिंग लेने पहुंचे शिक्षा मंत्री गुर्जर को भी किसानों ने काले झंडे दिखाए। इसके बाद किसानों ने डिप्टी सीएम दुष्यंत के निवास पर जाकर नारेबाजी की।