निवेशक का मौका:स्टील बनाने वाली कंपनी श्याम मेटालिक्स ने IPO के लिए भरा आवेदन, 1107 करोड़ रु. जुटाने का लक्ष्यस्टील बनाने वाली कंपनी श्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी लिमिटेड इनीशीयल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने की तैयारी में है। कंपनी की योजना IPO के जरिए 1,107 करोड़ रुपए जुटाने की है। कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया है।
कंपनी 657 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी करेगी
फाइलिंग के मुताबिक कंपनी पब्लिक इश्यू के लिए 657 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी करेगी, जबकि कंपनी के प्रमोटर और मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 450 करोड़ रुपए के शेयर जारी करेंगे। श्याम मेटालिक्स ने IPO के लिए ICICI सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, IIFL सिक्योरिटीज, जेएम फाइनेंशियल और SBI कैपिटल को अपना लीड मैनेजर नियुक्त किया है।
IPO से पहले 250 करोड़ रुपए जुटाने की योजना
कंपनी की योजना इश्यू से पहले 250 करोड़ रुपए के लिए प्री-IPO प्लेसमेंट लाने की भी है। कंपनी इसके लिए इन्वेस्टमेंट बैंकर्स से बातचीत कर रही है। श्याम मेटालिक्स IPO से जुटाये गए रकम का इस्तेमाल अपना और अपनी सहयोगी कंपनी SSPL का कर्ज उतारने में करेगी।
श्याम मेटालिक्स और सहयोगी कंपनी पर है 886 करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज
श्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी लिमिटेड पर वित्त वर्ष 2020-21 की दिसबंर तिमाही तक कुल कर्ज 381.12 करोड़ रुपए और SSPL पर 398.60 करोड़ रुपए का कर्ज था। यानी कंपनी पर कुल 886.29 करोड़ रुपए का कर्ज है। कुल रेवेन्यू 3933.08 करोड़ रुपए था, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 3,283.09 करोड़ रुपए था। कोलकाता बेस्ड कंपनी नेट प्रॉफिट 456.32 करोड़ रुपए रहा, जबकि एक साल पहले यह 260.36 करोड़ रुपए रहा था।
कंपनी का कारोबार स्टील उत्पादन के अलावा पावर और एल्युमिनियम सेक्टर में भी
कंपनी के पास अभी 3 स्टील मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं, जो ओडिशा के संभलपुर, जमुरिया और पश्चिम बंगाल के मंगलपुर में हैं। कंपनी हर साल 57 लाख टन से अधिक स्टील का उत्पादन करती है। इसके अलावा कंपनी के पास 227 मेगावाट क्षमता वाला पावर प्लांट भी है। कंपनी पश्चिम बंगाल के पकुरिया में एल्युमिनियम फॉयल रॉलिंग मिल बना रही है, जो इसी साल से शुरु हो जाएगा।मार्च में 12-15 कंपनियों का आएगा IPO
2021 के शुरुआती दो महीनों (जनवरी और फरवरी) में अब तक 8 कंपनियों ने IPO के जरिए 12,720 करोड़ रुपए की रकम जुटा चुकी हैं। मार्च में भी कुल 12-15 कंपनियां IPO ला सकती हैं। इसके जरिए कंपनियां 30 हजार करोड़ रुपए जुटा सकती हैं। इसकी शुरुआत MTAR टेक्नोलॉजी से होगी, यह 3 मार्च को खुलेगा।