रानी तालाब में फिर से बोटिंग का लुत्फ उठा सकेंगे लोग, 8 मार्च को दो वर्ष के लिए छोड़ा जाएगा टेंडर
February 28, 2021
बिजली निगम की सबसे बड़ी कार्रवाई:पांच शहरों में 1215 जगहों पर पकड़ी बिजली चोरी,
February 28, 2021

निंदाना गांव में 2 युवकों की गोली मारकर हत्या, 2 युवक घायलडीसी और गोधू गैंग के बीच चल रही रंजिश

रोहतक में गैंगवार:निंदाना गांव में 2 युवकों की गोली मारकर हत्या, 2 युवक घायलडीसी और गोधू गैंग के बीच चल रही रंजिश
गांव निंदाना में शनिवार दोपहर करीब 3 बजे दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामला गैंगवार से जुड़ा माना है। पुलिस काे माैके से गाेलियाें के 23 खाली खाेल बरामद हुए हैं। दो अन्य युवकों को भी गोली लगी है। मृतकों में निंदाना निवासी विकास व फरमाना निवासी अंकुश शामिल हैं।

घायलों में निंदाना के सुमित व अंकित के पैर, कमर और हाथ में गोली लगी है। उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार निंदाना निवासी अमित ने मौके से भागकर जान बचाई। पीजीआई सूत्रों के अनुसार विकास को 11 गोली लगी हैं। बाकी खुलासा रविवार को पोस्टमार्टम के बाद होगा। पुलिस अमित से पूछताछ कर रही है।

जांच में सामने आया कि निंदाना गांव के युवकों के दो गुटों डीसी व गोधू गैंग में लंबे समय से रंजिश चल रही है। शराब ठेकों व तस्करी के चलते पनपी रंजिश में कुछ युवकों की जान जा चुकी है। दर्जन भर युवा जेलों में बंद हैं। मृतक विकास व अंकुश का आपराधिक रिकार्ड नहीं है। विकास आईटीआई का छात्र था।

अंकुश महम कॉलेज में बीए का छात्र था। वहीं, गोलीबारी में घायल सुमित हिस्ट्रीशीटर है, जबकि अंकित का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। सुमित 2 माह पहले जमानत पर आया था, उसके गोधू गैंग से संपर्क बताए जा रहे हैं। वारदात में बच निकले अमित ने बताया कि शनिवार को दोस्तों के साथ गूगाहेड़ी रोड पर खेतों में चला गया। वहां सुमित व अंकित मौजूद थे। जब वे खेत में बैठे थे तो कार सवार 4 युवकों ने उन पर फायरिंग कर दी। महम डीएसपी शमशेर दहिया का कहना है कि बदमाश सुमित व अंकित को निशाना बनाने आए थे। फायरिंग में दो बेकसूर युवकों की जान गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES