गुरु रविदास जी की 644वीं जयंती:सामाजिक समरसता की भावना से काम करना चाहिए
February 28, 2021
किसानों का विरोध:बीजेपी की मीटिंग लेने पहुंचे शिक्षा मंत्री, किसानों ने दिखाए काले झंडे
February 28, 2021

नाइट डोमिनेशन अभियान:दो किलो अफीम और अवैध पिस्तौल के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार

नाइट डोमिनेशन अभियान:दो किलो अफीम और अवैध पिस्तौल के साथ 6 आरोपी गिरफ्तारसीआईए की टीम ने बिहार की कार में 2 किलो 100 ग्राम अफीम लेकर आ रहे तस्कर को पकड़ा, पुलिस कर रही जांच
जिले में अपराधियों की धरपकड़ करने के लिए रात्रि को अचानक चलाए जाने वाले नाइट डोमिनेशन में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने अलग-अलग जगह से पकड़े गए 6 आपराधिक लाेगों से लाखों रुपये की अफीम, अवैध पिस्तौल, डोडापोस्त और कार में चुराकर ले जाई जा रही बकरियों को बरामद किया है।

पुलिस ने सभी मामलों में केस दर्ज करके जांच को आगे बढ़ा दिया है। सबसे पहले सीआईए पुलिस की टीम ने रात को गांव सिकंदरपुर के पास एक कार सवार को रोककर तालाशी ली। उसके पास लाखों रुपये की कीमत की 2 किलो 100 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने कार और अफीम कब्जे में लेकर उसको गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रगट सिंह निवासी गांव रोड़ी के रूप में हुई है।

पकड़े गए व्यक्ति से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना सदर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि यह अफीम बिहार से लाई गई थी और सिरसा व रोड़ी क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी।

कार में ले जा रहे थे बकरियां चुराकर, काबू

नाइट डोमिनेशन के दौरान ही जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने मसीता रोड डबवाली क्षेत्र से कार को रुकवाने का प्रयास किया। कार में सवार लोगों ने सामने पुलिस पार्टी को देख कर कार को वापस मोड़ कर भागने की कोशिश की तो पुलिस ने पीछा करके पकड़ लिया। मगर तीन लोग फरार हो गए जबकि कार में दो लोगों को काबू कर लिया। कार की तलाशी लेने पर कार से पांच बकरियां बरामद हुई।

315 बोर के अवैध पिस्तौल व 4 किलो डोडा चूरापोस्त सहित तीन युवक काबू

इधर, जिला की सीआईए कालावाली वाली पुलिस टीम ने रात्रि नाइट डोमिनेशन में गश्त व चेकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए एक अवैध पिस्तौल व चार किलो डोडा चूरा पोस्त सहित तीन युवकों को काबू किया है। प्रथम घटना में जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस ने गश्त व चेकिंग के दौरान गांव हस्सू क्षेत्र से एक युवक को 315 बोर अवैध पिस्तौल सहित काबू किया है। पकड़े गए युवक की पहचान कुलदीप सिंह निवासी गांव हस्सू के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है।

वहीं एक अन्य घटना में सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान टी प्वाइंट जोगेवाला रोड़ डबवाली क्षेत्र से एक युवक को एक किलो 500 ग्राम डोडा चूरापोस्त के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान संदीप कुमार निवासी नर्सिंग कॉलोनी डूमवाली पंजाब के रुप में हुई है ।

700 जवानों ने चलाया अभियान

एसपी भूपेंद्र सिंह के आदेश पर शुक्रवार की रात को नाइट डोमिनेशन चलाया गया। इस स्पेशल चैकिंग अभियान में सभी डीएसपी- एसएचओ सहित 700 से अधिक जवान रात को सड़कों पर थे और चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान करीब 1500 से अधिक वाहनों को चैक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES