टूटी जोड़ी का गम:’राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ में वाजिद के बिना म्यूजिक दे रहे साजिद, बोले-‘सलमान मजबूती से मेरे साथ खड़े हैं इसलिए ये कर पा रहा हूं’सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ की वजह से चर्चा में हैं। इस फिल्म में साजिद खान म्यूजिक कंपोज कर रहे हैं जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में सलमान को धन्यवाद कहा है। दरअसल, साजिद के जोड़ीदार वाजिद का पिछले साल निधन हो चुका है जिसकी वजह से साजिद पहली बार किसी फिल्म के लिए अकेले ही म्यूजिक बना रहे हैं।सलमान से मिला सपोर्ट
एक इंटरव्यू में साजिद ने सलमान से मिले सपोर्ट के बारे में साजिद ने कहा, सलमान मजबूती से मेरे साथ खड़े हुए हैं इसलिए उनका मैं जितना शुक्रिया अदा करूं कम है। उन्होंने हमें हमेशा शेर कहा। वह अब भी कहते हैं कि मेरी अपनी स्ट्रेंथ है और मुझे अच्छा काम करते रहना चाहिए। सलमान के सपोर्ट के बिना मेरे लिए ये बेहद मुश्किल समय हो जाता। साजिद ने कहा कि उन्होंने अभी भी सबसे कहा है कि उनका नाम क्रेडिट में साजिद-वाजिद ही लिखा जाए। हमने हमेशा साथ में गाने बनाए, ये सोचकर भी मेरा दिल टूट जाता है कि वो इस दुनिया में नहीं है। मैं उसका नाम हमेशा चमकते हुए देखना चाहता हूं।
1 जून को हुआ था वाजिद का इंतकाल
साजिद-वाजिद जोड़ी फेम वाजिद खान का इंतकाल 1 जून 2020 को हुआ था। उन्होंने अपने भाई साजिद के साथ ‘दबंग’ (फ्रेंचाइजी), ‘हीरोपंती’, ‘चश्मे बद्दूर’, ‘एक था टाइगर’, ‘पार्टनर’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘तेरे नाम’ और ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ जैसी कई फिल्मों में सुपरहिट संगीत दिया था।ईद पर रिलीज होगी ‘राधे’
फिल्म ‘राधे’ को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है, जिसमें सलमान खान के साथ दिशा पटानी लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म में जैकी श्रॉफ, जरीना वहाब और रणदीप हुड्डा भी अहम भूमिकाओं में हैं। ‘राधे’ को सलमान खान, सोहेल खान और अतुल अग्निहोत्री के बैनर सलमान खान फिल्म्स, सोहेल खान प्रोडक्शंस और रील लाइफ प्रोडक्शन के तहत को-प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म ईद के मौके पर 2021 में रिलीज होगी।