गुरु रविदास जी की 644वीं जयंती:सामाजिक समरसता की भावना से काम करना चाहिए: सीएमचंडीगढ़ में शनिवार को गुरु रविदास जी की 644वीं जयंती मनाई गई। सभी जिलों में एक साथ जिला स्तरीय कार्यक्रम भी आयोजित किए गए और इन कार्यक्रमों में उपस्थित गणमान्य लोग वीसी के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े।
सीएम ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु श्री रविदास जी महान संत, दार्शनिक, कवि, समाज सुधारक और परमात्मा के अनुयायी थे, जिन्होंने अपना पूरा जीवन समाज में सामाजिक सुधार लाने और हर जरूरतमंद के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया था। वे किसी विशेष जाति या समुदाय के नहीं बल्कि पूरे समाज के थे। उन्होंने सदैव मानवता की भलाई के लिए कार्य किया।
मुख्यमंत्री ने सभी से आग्रह किया कि वे अपने जीवन में ऐसे महापुरुषों के विचारों एवं संदेशों को आत्मसात करने का संकल्प लें, ताकि समाज में भेदभाव की कुरीति खत्म हो और समानता, प्रेम एवं भाईचारे की भावना प्रबल हो। सभी को हमेशा समाज और देश की सेवा के लिए सामाजिक समरसता की भावना से काम करना चाहिए। इधर, राजभवन में राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने कहा कि गुरु रविदास जी की वाणी व शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने गुरु रविदास की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।