मुसीबत में बॉलीवुड का खिलाड़ी:5 साल पुरानी फिल्म ‘रुस्तम’ के एक डायलॉग ने फंसाया,
February 28, 2021
ऐश्वर्या की नई हमशक्ल:पाकिस्तानी ब्यूटी ब्लॉगर आमना इमरान की फोटो वायरल,
February 28, 2021

कटरीना कैफ की बहन इसाबेल की डेब्यू फिल्म ‘टाइम टू डांस’ का ट्रेलर देख खुश हुए सलमान खान

अपकमिंग टैलेंट:कटरीना कैफ की बहन इसाबेल की डेब्यू फिल्म ‘टाइम टू डांस’ का ट्रेलर देख खुश हुए सलमान खान, कहा-ऑल द बेस्टसलमान खान हमेश यंग टैलेंट को प्रमोट करने वाले माने जाते रहे हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में कई यंग एक्टर्स को लॉन्च किया है और उन्हें आगे बढ़ाने में हमेशा आगे रहते हैं। हाल ही में उन्होंने कटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ की भी डेब्यू फिल्म ‘टाइम टू डांस’ के ट्रेलर लॉन्च पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और टीम का हौसला बढ़ाया।12 मार्च को रिलीज होगी फिल्म

सलमान ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म का पोस्टर और ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, ऑल द बेस्ट टीम। फिल्म 12 मार्च, 2021 को रिलीज होगी। फिल्म की डायरेक्टर रेमो डिसूजा की वाइफ लिजेल डिसूजा हैं। फिल्म में वलुस्चा डिसूजा और राजपाल यादव भी नजर आएंगे। ‘टाइम टू डांस’ एक रोमांटिक लव स्टोरी है जिसमें डांस का काफी अहम रोल है।

आदित्य पंचोली के बेटे हैं सूरज

फिल्म में इसाबेल के अलावा सूरज पंचोली मुख्य भूमिका निभा रहे हैं जिनकी ये तीसरी फिल्म है। सूरज आदित्य पंचोली के बेटे हैं जिन्हें सलमान ने 2015 में फिल्म हीरो से लॉन्च किया था। इस फिल्म से सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने भी डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद सूरज ‘सैटेलाइट शंकर’ में नजर आए थे जो कि फ्लॉप साबित हुई थी।

सूरज 2013 में जिया खान के सुसाइड के समय काफी सुर्खियों में आए थे। उन्हें जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एक महीने जेल में काटने पड़े थे। इसके बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था। सूरज जिया के साथ रिलेशनशिप में थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES