शिकायताें का समाधान:4 जगह लगे खुले दरबार में 84 शिकायताें का समाधान,
February 28, 2021
ISRO रचेगा इतिहास:PSLV रॉकेट के जरिए 19 उपग्रह थोड़ी देर में अंतरिक्ष में भेजे जाएंगे
February 28, 2021

ऑनलाइन संबोधन:संतों की जन्मस्थली काे राजनीति चमकाने के लिए धूमिल न करें

ऑनलाइन संबोधन:संतों की जन्मस्थली काे राजनीति चमकाने के लिए धूमिल न करेंजिलेभर में हुए कार्यक्रमाें काे सीएम ने भी ऑनलाइन किया संबोधित
संत गुरु रविदास जयंती पर सांसद भाटिया ने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने का किया अाह्वान
संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती पर शनिवार काे अलग-अलग जगहाें पर हुए समारोह में सीएम मनाेहर लाल ने ऑनलाइन संबोधित किया। कार्यक्रमाें के माध्यम से छुआछूत व अंधविश्वास काे खत्म करने का आह्वान किया गया। साथ ही बच्चाें काे उच्चकोटि की शिक्षा दिलाने पर भी जाेर दिया गया। जिला का सबसे बड़ा कार्यक्रम एसडी कॉलेज के पास स्थित श्री रविदास धर्मशाला में हुआ। इसमें करनाल लोकसभा के सांसद संजय भाटिया शामिल हुए।

सांसद ने कहा कि संत महात्माओं और ऋषि-मुनियोंं की जन्म एवं कर्मस्थली भारत काे राजनीति चमकाने के लिए धूमिल न करें। संत रविदास ने काशी नगरी में ऐसे समय में जन्म लिया था, जब अंधविश्वास, छुआछूत व जातिवाद जैसी बुराई मानवता के मार्ग में रुकावट थी।

आज अगर विश्व में अमन की स्थापना करनी है तो हमें संत रविदास के बताए मार्ग पर चलते हुए जातिवाद के भेदभाव से ऊपर उठकर काम करने हाेंगे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. अर्चना गुप्ता, डीसी धर्मेंद्र सिंह, सीटीएम रविंद्र मलिक, पूर्व परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार, प्रधान महावीर गिराेह, सरपरस्त रामचंद्र पुनिया, संजय पुनिया, नारायण पुनिया व दयानंद माैजूद रहे।

संत रविदास के आदर्शों का अनुशरण करके सभ्य समाज का निर्माण करें : ढांडा

पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा ने 4 वार्डों में हुए रविदास जयंती कार्यक्रमों में पहुंचकर सभ्य समाज का निर्माण करने का आह्वान किया। ढांडा वार्ड- 6, 24, 25 व 26 में पहुंचे। वार्ड-24 व 25 में आम्बेडकर भवनों का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर मेयर अवनीत कौर, डिप्टी मेयर रविंद्र, पार्षद मंजीत काैर, पार्षद विजय जैन व पार्षद शिवकुमार शर्मा माैजूद रहे।

संत रविदास के जीवन से प्रेरणा लें : बलबीर

इसराना, संत रविदास जयंती पर इसराना व आसपास के गांवों के रविदास मंदिरों में हवन-यज्ञ व भंडारे का आयोजन किया गया। बांध व नौल्था में आयोजित कार्यक्रमों में विधायक बलबीर वाल्मीकि पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को संत रविदास के जीवन से प्रेरणा लेकर आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ रहने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि उनके दिखाए गए मार्ग पर चलकर ही मानवता का भला हो सकता है। बांध गांव में रविदास समाज सुधार समिति ने विधायक को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर रामकिशन, प्रकाश सिंह, गुलाब सिंह, रामदिया, नवीन मिस्त्री, भजन लाल, विनोद कुमार, ज्ञानेंद्र शर्मा व नरेश कुमार भी मौजूद रहे।

वाल्मीकि चौपाल में धूमधाम से मनाई रविदास जयंती

समालखा, समालखा के वार्ड दो की वाल्मीकि चौपाल में शनिवार को गुरु रविदास जंयती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर नपा के वाइस चेयरमैन सुनील शर्मा, नपा के पूर्व वाइस चेयरमैन परवीन बेनीवाल ने चौपाल में पहुंचकर गुरु रविदास के चित्र पर फूल अर्पित किए। उन्होंने बताया संत गुरु रविदास किसी एक वर्ग से न होकर पूरे समाज के थे। हमें उनके आदर्शों को जीवन में अपनाना चाहिए।

उधर, गांव गढ़ी छाजू में शनिवार को गुरु रविदास जंयती मनाई गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे समाज सेवी प्रदीप बिहौली का ग्रामीण मोनू नरवाल, सुरेंद्र जौरासी, जसबीर मनाना, मुकेश गढ़ी छाजू, जय भगवान, सुरेंद्र नरवाल, प्रताप सिंह जौरासी से उनका स्वागत किया। समाजसेवी प्रदीप बिहौली ने गुरु रविदास के चित्र पर फूल अर्पित कर माथा टेका। उन्होंने बताया संत गुरु रविदास के आदर्शों को हमें जीवन में अपनाना चाहिए। संतों ने भाईचारा बढ़ाने के लिए समय-समय पर महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES