कटरीना कैफ की बहन इसाबेल की डेब्यू फिल्म ‘टाइम टू डांस’ का ट्रेलर देख खुश हुए सलमान खान
February 28, 2021
टूटी जोड़ी का गम:’राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ में वाजिद के बिना म्यूजिक दे रहे साजिद, बोले
February 28, 2021

ऐश्वर्या की नई हमशक्ल:पाकिस्तानी ब्यूटी ब्लॉगर आमना इमरान की फोटो वायरल,

ऐश्वर्या की नई हमशक्ल:पाकिस्तानी ब्यूटी ब्लॉगर आमना इमरान की फोटो वायरल, खुद को बताती हैं ऐश्वर्या राय की कार्बन की कॉपीऐश्वर्या राय की तरह दिखने की वजह से वायरल होने वालों की फेहरिस्त में एक नाम और शामिल हो गया है। वे हैं पाकिस्तान की ब्यूटी ब्लॉगर आमना इमरान। सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहने वाली आमना के अकाउंट पर कई ऐसी फोटो मौजूद हैं, जिनमें वे न केवल ऐश्वर्या की तरह पोज दे रही हैं, बल्कि काफी हद तक उनके जैसी दिख भी रही हैं। उनकी ऐसी ही कुछ फोटो वायरल हो रही हैं और सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ऐश्वर्या की कार्बन कॉपी बता रहे हैं।
आमना भी खुद को ऐश्वर्या की हमशक्ल मानती हैं

सोशल मीडिया पर आमना को करीब 4 हजार लोग फॉलो करते हैं। वे खुद भी अपने आपको ऐश्वर्या की हमशक्ल के रूप में देखती हैं। यह वजह है कि उन्होंने अपने बायो में लिखा है, “मीडिया- ऐश्वर्या राय की कार्बन कॉपी।” उन्होंने बायो में यह भी बताया है कि वे शांति, प्रेम, एकता, सहिष्णुता और विनम्रता में यकीन रखती हैं।

पहले भी ऐश्वर्या की कई हमशक्ल वायरल हो चुकीं

आमना से पहले भी ऐश्वर्या की हमशक्ल वायरल हो चुकी हैं। इनमें एक्ट्रेस स्नेहा उलाल शामिल हैं। 2005 में जब उन्होंने ‘लकी : नो टाइम फॉर लव’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था, तब कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सलमान खान ऐश्वर्या की तरह दिखने की वजह से ही उन्हें फिल्मों में लेकर आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES