दिल्ली में हादसा:प्रताप नगर इलाके की कॉस्मैटिक फैक्ट्री में आग, एक की मौत; सिलेंडर फटने से हुआ हादसादिल्ली के प्रताप नगर इलाके की कॉस्मैटिक फैक्ट्री में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की करीब 28 गाड़ियां पहुंची हैं और करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
फायर ऑफिसर राजिंदर अटवाल ने बताया कि चश्मदीदों के मुताबिक, गैस सिलेंडर में धमाके के बाद फैक्टरी में आग लगी। बचाव कार्य में लगे एक फायर सर्विस पर्सनल भी आग में झुलस गया है, उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हमने आग पर काबू पा लिया है।हादसे के वक्त अंदर 40 मजदूर थे
सूत्रों के मुताबिक, इस फैक्ट्री के अलग-अलग हिस्सों में अलग अलग तरह के काम होते हैं। यहां कॉस्मेटिक, बच्चों के खिलौने, बैग बनाने के अलावा अन्य काम भी किए जाते हैं। आग लगने के दौरान इस जगह करीब 40 मजदूर थे, जो वक्त रहते हुए बाहर आ गए।सुबह 3:45 की घटना
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, आग तड़के के पौने चार बजे लगी। आग लगते ही फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई और मजदूर किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर भागे। फिर घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। आग पर काबू पाने के लिए दिल्ली फायर सर्विस के कर्मचारियों को करीब 5 घंटे लगे।