ड्राफ्ट तैयार:हरियाणा में भी लागू होगा लव जिहाद कानून, उच्च स्तरीय कमेटी ने ड्राफ्ट तैयार कर गृह विभाग को भेजाहरियाणा में जल्द ही लव जिहाद कानून लागू हो सकता है। गृह सचिव टीएल सत्यप्रकाश की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय कमेटी ने ड्राफ्ट तैयार कर गृह विभाग को दे दिया है। ड्राफ्ट का अध्ययन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार विधानसभा के बजट सत्र में यह बिल लाएगी। बता दें कि गृहमंत्री अनिल विज ने तीन माह पहले हुई घटनाओं का संज्ञान लेते हुए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया था। जिसमें गृह सचिव टीएल सत्यप्रकाश, एडीजीपी नवदीप विर्क और अतिरिक्त महाधिवक्ता दीपक मनचंदा को लिया गया था। इस कमेटी ने यूपी सहित उन सभी राज्यों के लव जिहाद कानूनों का अध्ययन किया जहां यह कानून लागू किया गया है।