अंबाला में सड़क हादसा:रादौर में ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बाइक, रिश्तेदार के घर जा रहे युवक की मौतयमुनानगर जिले रादौर में शुक्रवार को बाइक और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद पुलिस ने युवक को हॉस्पिटल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान वार्ड नंबर 13 की शहीद भगत सिंह कालोनी निवासी सेठपाल के रूप में हुई है। वह किसी रिश्तेदार के घर जा रहा था। जैसे ही वह रपडी गांव के पास पहुंचा तो ओवरटेक करते समय उसकी बाइक एक ट्रक से टकरा गई। राहगीरों ने हादसे की खबर पुलिस को दी।
रादौर सरकारी अस्पताल के SMO डॉ. विजय परमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में मृतक की छाती पर गंभीर चोट पाई गई है। इसी चोट के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को दे दिया गया है।