वर्ल्ड चैम्पियन हिमा दास बनीं DSP:असम मुख्यमंत्री के सामने अपॉइंटमेंट लेटर और वर्दी मिली, हिमा ने कहा- एथलेटिक्स करियर नहीं छोडूंगीभारतीय स्टार धावक हिमा दास को डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) नियुक्त कर दिया गया है। शुक्रवार को असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के हाथों उन्हें अपॉइंटमेंट लेटर और वर्दी मिली। इस पर हिमा ने कहा कि उनके बचपन का सपना पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि वे एथलेटिक्स करियर को नहीं छोड़ेंगी।
फरवरी में असम सरकार की कैबिनेट ने हिमा दास समेत स्पोर्ट्स कोटे से क्लास-1 और क्लास-2 के लिए कई अधिकारियों को नियुक्त किया था।
अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित हो चुकीं हिमा
हिमा को 2018 में अर्जुन अवॉर्ड मिल चुका है। 20 साल की एथलीट हिमा दास का पिछले साल खेल रत्न के लिए नॉमिनेट किया था। हालांकि, उन्हें यह अवॉर्ड नहीं मिल सका था।ट्रैक इवेंट में गोल्ड जीतने वाली देश की पहली एथलीट
हिमा ने 2018 में फिनलैंड में हुई अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की 400 मीटर रेस में गोल्ड जीता था। वे ट्रैक इवेंट में ऐसा करने वाली देश की पहली एथलीट बनीं थीं। उन्होंने 51.46 सेकेंड में यह रेस पूरी की थी।
बचपन का सपना पूरा हुआ
हिमा ने कहा, ‘मेरा बचपन से ही पुलिस बनने का सपना था। स्कूल टाइम में मैं हमेशा यही सोचती थी कि एक दिन पुलिस ऑफिसर बनूंगी। मेरी मां भी यही सपना देखती थीं। मां ने मुझे बचपन में दुर्गा पूजा के दिन एक खिलौने वाली बंदूक खरीदकर दी थी। उन्होंने कहा था कि बड़ी होकर असम में एक अच्छी पुलिस अधिकारी बनना और लोगों की रक्षा करना।’
जकार्ता एशियन गेम्स में भी हिमा ने गोल्ड जीता था
हिमा ने 2018 के जकार्ता एशियन गेम्स के 4×400 मीटर मिक्स्ड रिले में सिल्वर जीता था लेकिन गोल्ड जीतने वाली टीम पर डोपिंग की वजह से बैन लगने पर गोल्ड भारतीय टीम को मिला। वहीं, महिलाओं की 4×400 रिले रेस में भी उन्होंने स्वर्ण जीता। 2019 में भी उन्होंने कामयाबी का यह सिलसिला बरकरार रखा।2 जुलाई, 2019: हिमा ने पोलैंड में हुई पोजनन एथलेटिक्स ग्रां प्री के 200 मीटर इवेंट में 23.65 सेकेंड का समय निकालते हुए गोल्ड जीता।
7 जुलाई, 2019: 5 दिन बाद ही उन्होंने कुटनो एथलेटिक्स मीट के 200 मीटर इवेंट में गोल्ड जीता। हिमा ने यह रेस 23.97 सेकेंड में पूरी की।
13 जुलाई, 2019: इसके बाद उन्होंने चेक रिपब्लिक में हुई क्लाडनो एथलेटिक्स मीट के 200 मीटर इवेंट में भी गोल्ड जीता। इस बार उन्होंने 23.43 सेकेंड का समय निकालते हुए रेस जीती।
17 जुलाई, 2019: हिमा ने टेबोर एथलेटिक्स मीट में भी 200 मीटर रेस का गोल्ड जीता। उन्होंने 23.25 सेकेंड का वक्त निकाला।
20 जुलाई, 2019: उन्होंने चेक रिपब्लिक में हुई प्रतियोगिता के 400 मीटर इवेंट में 52.09 सेकंड का वक्त निकालते हुए गोल्ड जीता।