महंगाई बढ़ी:शहर में ढाई गुना बढ़े प्याज के दाम; दिसंबर में 20 रुपए प्रति किलो मिल रहा था, अब 50 रुपए तक पहुंचानासिक व एमपी में बारिश के कारण फसल खराब हुई, इसलिए बढ़े दाम
नासिक और एमपी में सप्ताह पहले हुई बारिश के कारण वहां पर लगी प्याज की फसल खराब हाे गई है। इसलिए पानीपत समेत पूरे हरियाणा में प्याज महंगी हाे गई है। दिसंबर में 20 रुपए प्रति किलाे भाव था। जनवरी में दोगुना हाेकर 40 रुपए प्रति किलाे और अब 50 रुपए प्रति किलाे तक हाे गया है।
पानीपत सब्जी मंडी में राेजाना 150 क्विंटल तक प्याज की खपत हाे रही है। रेट कम हाेने से यह खपत आधी हाे गई है। सामान्य दिनाें में 300 क्विंटल प्रति दिन तक प्याज बिकता था। मंडी में मुख्य रूप से प्यार के आढ़ती 7 हैं।
15 दिन में दाम गिरने की उम्मीद
प्याज के व्यापारी सतीश शर्मा ने बताया कि आने वाले 15 दिनाें में प्याज के भाव गिर जाएंगे, क्याेंकि नासिक से प्याज की आवक तेजी से शुरू हाे जाएगी। इस समय काेई आढ़ती नासिक का प्याज नहीं मंगवा रहा, क्याेंकि वहां की मंडियाें में कीमत 40 रुपए प्रति किलाे तक है। राजस्थान के सीकर 20 रुपए प्रति किलाे तक प्याज मिल रही है। यह कच्ची प्याज है। मंडी में इसका भाव 30 रुपए प्रति किलाे तक है।
जिले में किसानों ने 105 एकड़ में उगाई है प्याज
प्रगतिशील एवं सब्जी उत्पादक किसान रामप्रताप शर्मा ने बताया कि किसानों से 105 एकड़ में लगाई है। यह फसल सिवाह 25 एकड़, निंबरी में 20 एकड़, उग्रा खेड़ी में 10 एकड़, बड़ाैली व गांजबढ़ में 20 एकड़, मतलाैडा एरिया में भी 20 एकड़ व समालखा एरिया में 10 एकड़ जमीन में प्याज उगाई गई है। इससे पहले जिला में 500 एकड़ तक खेत में भी प्याज की फसल उगाई जाती थी। इस बार बीज अच्छी क्वालिटी की नहीं हाेने से रकबा कम हुआ है।