बिना रिजर्वेंशन टिकट ले यात्रा कर सकेंगे:हिसार से 1 मार्च से चलेगी जयपुर बीकानेर और डेगाना के लिए ट्रेनपिछले 11 माह से बंद हिसार-जयपुर, हिसार बीकानेर और हिसार डेगाना ट्रेन काे 1 मार्च से चलाने का निर्णय रेलवे अधिकारियाें ने लिया है। खास बात यह है कि इन तीनाें ट्रेनाें में यात्री बिना रिजर्वेशन कराए भी यात्रा कर सकेंगे। एक मार्च से रेलवे स्टेशन पर टिकट खिड़की काे भी खाेला जाएगा।
रेलवे सूत्राें से मिली जानकारी के अनुसार हिसार-बीकानेर ट्रेन रात 2:50 बजे हिसार रेलवे स्टेशन से बीकानेर के लिए रवाना हाेगी। इसी तरह हिसार जयपुर ट्रेन दिन में दोपहर 2.20 बजे हिसार से जयपुर के लिए चलेगी। वहीं हिसार से जाेधपुर काे जाने वाली ट्रेन काे अभी डेगाना तक ही चलाया जा रहा है। यह ट्रेन हर रोज सुबह 6:30 बजे हिसार रेलवे स्टेशन से रवाना हाेगी। हिसार के स्टेशन सुपरवाइजर पुरुषाेत्तम मीणा का कहना है कि एक मार्च से टिकट खिड़कियों काे भी खाेला जा रहा है। तीनाें ट्रेनाें में बिना रिजर्वेशन कराए टिकट लेकर भी यात्री यात्रा कर सकेंगे।