संभलकर बढ़ रहे विजयन, घोषणा से पूर्व 3 फैसले वापस लिए3.85 करोड़ आबादी है केरल की,
February 27, 2021
तमिलनाडु चुनाव:ये पहला चुनाव जिसमें सितारे नदारद, किसानों पर फोकस38 जिले हैं तमिलनाडु में,
February 27, 2021

पश्चिम बंगाल में चुनाव की तारीखों पर बवाल:भाजपा के गढ़ में एक चरण में चुनाव,

पश्चिम बंगाल में चुनाव की तारीखों पर बवाल:भाजपा के गढ़ में एक चरण में चुनाव, दीदी के किले कई चरणों में बंटे23 जिले हैं पश्चिम बंगाल में, 80.5% राज्य की साक्षरता दर
9.96 करोड़ आबादी है प. बंगाल की, 5.75% देश की जीडीपी में योगदान
चुनाव की घोषणा से दो साल पहले से ही राजनीतिक रस्साकशी में उलझे पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद नई ही कवायद शुरू हो गई है। अब पार्टियां आठ चरण में होने वाले चुनाव के फायदे-नुकसान के गुणा-भाग में जुट गई हैं।

मुद्दा अब ये बन गया है कि खुद को भाजपा जिस दक्षिण बंगाल और जंगलमहाल के इलाके में मजबूत मानती है वहां तो लगभग एक साथ चुनाव हो रहे हैं, मगर जिन जिलों में तृणमूल मजबूत है वहां सीटों को कई चरणों में बांट दिया गया है। चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ममता भी कह चुकी हैं कि एक ही जिले में दो चरणों में चुनाव कराने की कोई जरूरत नहीं थी।

चरणों के गुणा-भाग से बहुत पहले से ही यहां भाजपा और तृणमूल के बीच जंग तेज है। दल-बदल के अलावा दोनों दलों के बीच प्रतिस्पर्द्धा दुर्गा पूजा पंडालों, विवेकानंद-रविंद्रनाथ ठाकुर-नेताजी जयंती से होती हुई सीबीआई-सीआईडी तक पहुंच गई है।

भाजपा पामेला गोस्वामी के मामले में सीआईडी के दुरुपयोग के आरोप लगा रही है तो टीएमसी का आरोप है कि कोयला घोटाले के नाम पर केंद्र सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रहा है। ध्रुवीकरण और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे चर्चा में है। तृणमूल ‘जय बांग्ला’ तो भाजपा ‘सोनार बांग्ला’ कैम्पेन में जुटी है। नारों और बयानों में तल्खी तो बढ़ ही रही थी, सीटों के बंटवारे ने नए विवाद ही खड़े कर दिए हैं।

दरअसल, दक्षिण बंगाल में पुरुलिया, बांकुड़ा, प. मेदिनीपुर व पू. मेदिनीपुर जिले आते हैं। यहां पहले-दूसरे चरण में चुनाव होने हैं। शुभेंदु अधिकारी के आने से भाजपा इसी इलाके में मजबूत हुई है। छठे चरण में 43 सीटों पर मतदान 22 अप्रैल को होना है और रामनवमी 21 अप्रैल को है।

टीएमसी नेताओं का कहना है कि ऐसा जानबूझकर किया गया है। इस चरण में नदिया, बर्धमान, नॉर्थ 24 परगना के कुछ हिस्सों और उत्तर दिनाजपुर जिले की सीटों पर चुनाव होगा। यहां तृणमूल की पकड़ मानी जाती रही है। मुर्शिदाबाद, मालदा, हावड़ा, हुगली और साउथ 24 परगना जिलों की सीटों को अलग चरणों में बांटने का भी टीएमसी ने विरोध किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES