सागर हत्याकांड:मारपीट का बदला लेने आए थे हमलावर, फोन पर मुखबिरी के शक में किया मर्डर
February 27, 2021
हादसा:प्रताप नगर इलाके की कॉस्मैटिक फैक्ट्री में आग, एक की मौत; सिलेंडर फटने से हुआ हादसा
February 27, 2021

नई प्रॉपर्टी आईडी:नगर निगम की तीन दिन में नई प्रॉपर्टी आईडी जेनरेट करने की याेजना बेअसर

नई प्रॉपर्टी आईडी:नगर निगम की तीन दिन में नई प्रॉपर्टी आईडी जेनरेट करने की याेजना बेअसर, सात दिन में भी काम अधूरेनगर निगम कार्यालय में नई प्रॉपर्टी आईडी जेनरेट करने के लिए अधिकारियाें ने विशेष रूप से बुधवार व शुक्रवार का दिन तय किया था। इन दाेनाें ही दिनाें में जमा हाेने वाली फाइलाें की प्रक्रिया 3 दिन के भीतर पूरी करके शहरवासियाें को उनकी आईडी बताई जानी थी।

बीते बुधवार में जाे भी फाइल जमा हुई थी, उनके आधार पर शुक्रवार काे काम पूरा करके शहरवासियाें काे आईडी दी जानी थी। इन पर काम हाेने की बजाय सभी फाइलें रनिंग प्रक्रिया में डालकर छाेड़ दी गई हैं। शुक्रवार काे भी करीब 15 फाइल जमा हुई, उन सभी काे जमा ताे करवा लिया गया, लेकिन इन पर काम कब हाेंगे।

इसके बारे में कुछ नहीं बताया गया। परेशान लाेग यहां से वहां धक्के ही खाते दिखाई दिए। कमिश्नर डाॅ. मनाेज कुमार ने बताया कि अब तक जितनी भी फाइलें आई हैं, उन सभी के आधार पर आईडी जेनरेट करके ऑनलाइन अपलाेड कर दी गई हैं। उनके पास पहुंची सभी फाइलें कंपलीट कर दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES