ऋतिक-कंगना ईमेल विवाद:आज पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच ने ऋतिक रोशन को बुलाया,
February 27, 2021
‘तांडव’ पर विवाद:अपर्णा पुरोहित की अग्रिम जमानत याचिका हाईकोर्ट ने खारिज की, कहा
February 27, 2021

‘तनु वेड्स मनु’ के 10 साल:कंगना रनोट बोलीं- इस फिल्म ने मेरे करियर की दिशा बदल दी,

‘तनु वेड्स मनु’ के 10 साल:कंगना रनोट बोलीं- इस फिल्म ने मेरे करियर की दिशा बदल दी, मैं श्रीदेवी के बाद कॉमेडी करने वाली इकलौती एक्ट्रेस बन गईकंगना रनोट और आर माधवन स्टारर ‘तनु वेड्स मनु’ की रिलीज को 10 साल हो गए हैं। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी यह फिल्म 25 फरवरी 2011 को रिलीज हुई थी। कंगना रनोट की मानें तो इस फिल्म ने उन्हें करियर की दिशा बदलने में मदद की थी और वे दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के बाद कॉमेडी करने वाली इकलौती एक्ट्रेस बन गईं।

‘तुनकमिजाजी भूमिकाओं में फंस चुकी थी’
कंगना ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “मैं तुनकमिजाजी और विक्षिप्त भूमिकाओं में फंस चुकी थी। इस फिल्म ने मेरे करियर की दिशा बदल दी। इस फिल्म ने मुझे कॉमेडी के साथ मेनस्ट्रीम सिनेमा में एंट्री दिलाई। क्वीन और दत्तो के साथ मैंने अपनी कॉमिक टाइमिंग मजबूत की और दिग्गज श्रीदेवी जी के बाद कॉमेडी करने वाली इकलौती एक्ट्रेस बन गई।”‘आनंद एल राय ने करियर बना दिया’
अगली पोस्ट में कंगना ने फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय और राइटर हिमांशु शर्मा का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा है, “जब स्ट्रगलिंग मेकर्स के तौर पर वे मेरे पास यह फ्रेंचाइजी लेकर आए तो मैंने सोचा मैं उनका करियर बना सकती हूं। लेकिन उन्होंने मेरा करियर बना दिया। कोई नहीं कह सकता कि कौन-सी फिल्म चलेगी और कौन-सी नहीं। सब किस्मत की बात है। खुश हूं कि मेरी किस्मत आप हैं।”बॉक्स ऑफिस पर 36 करोड़ कमाए थे
कंगना रनोट और आर माधवन के अलावा ‘तनु वेड्स मनु’ में जिमी शेरगिल, स्वरा भास्कर और एजाज खान की भी अहम भूमिका थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 36.84 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES