खून से पत्र:युवाओं ने उठाए बेराजगारी-निजीकरण के मुद्दे; वेबिनार में कानूनों,
February 27, 2021
वैक्सीन से दूरी ठीक नहीं:26 तक 3075 हेल्थवर्कर्स काे लगनी थी दूसरी डाेज,
February 27, 2021

चुंगी रोड पर सुनार की दुकान में घुसे 4 बदमाश; पिस्टल प्वाइंट पर लूट ले गए सोना और नगदी

सोनीपत के गोहाना में डकैती:चुंगी रोड पर सुनार की दुकान में घुसे 4 बदमाश; पिस्टल प्वाइंट पर लूट ले गए सोना और नगदी, CCTV में कैद वारदात2.5 ग्राम सोना, 5 किलोग्राम चांदी और नगदी लूट कर फरार हो गए
हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना में चुंगी रोड स्थित सुनार की दुकान में शुक्रवार दोपहर को डकैती की वारदात अंजाम दी गई। बाइक सवार चार बदमाश सोहन ज्वैलर्स की दुकान में घुसे और गन प्वाइंट पर 2.5 ग्राम सोना, 5 किलोग्राम चांदी और नगदी लूट कर फरार हो गए। वारदात CCTV में कैद हो गई है।

दुकान मालिक सोहन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। खबर मिलते ही DSP मुकेश गौतम टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। वहीं CCTV फुटेज को भी कब्जे में ले लिया गया है। आसपास लगे CCTV भी खंगाले जा रहे हैं।

DSP सतीश गौतम ने बताया कि वारदात करीब 3 बजे अंजाम दी गई। खबर मिलते ही पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई थी। आरोपियों को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES