कन्फर्म:जून से फ्लोर पर जाएगी रणबीर कपूर-परिणीति चोपड़ा की एनिमल,
February 27, 2021
‘तनु वेड्स मनु’ के 10 साल:कंगना रनोट बोलीं- इस फिल्म ने मेरे करियर की दिशा बदल दी,
February 27, 2021

ऋतिक-कंगना ईमेल विवाद:आज पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच ने ऋतिक रोशन को बुलाया,

ऋतिक-कंगना ईमेल विवाद:आज पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच ने ऋतिक रोशन को बुलाया, 2016 में अभिनेता ने कंगना के खिलाफ दर्ज करवाई थी FIRमुंबई क्राइम ब्रांच की ‘क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट’ (CIU) ने समन भेजकर अभिनेता ऋतिक रोशन को आज दिन में 11 बजे अपना बयान दर्ज करवाने के लिए तलब किया है। ये समन कंगना रनोट से जुड़े ई-मेल केस के संबंध में शुक्रवार को भेजा गया था। दोनों के बीच चल रहे 5 साल पुराने इस केस को दिसंबर 2020 में CIU को ट्रांसफर किया गया था। इससे पहले इस केस की जांच साइबर सेल कर रही थी। ऋतिक के समन पर एक्ट्रेस ने शुक्रवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “दुनिया कहां से कहां पहुंच गई, मगर मेरा सिली एक्स अभी भी वहीं है। उसी मोड़ पे जहां ये वक्त दोबारा लौट के नहीं जाने वाला।”

यह है कंगना-ऋतिक का पूरा मामला

2016 में ऋतिक ने कंगना के खिलाफ FIR दर्ज की थी, जिसके अनुसार उन्हें 2013 से लेकर 2014 तक कई 100 ईमेल्स मिले थे। ये सभी मेल कंगना की आईडी से भेजे गए थे। हालांकि, ऋतिक की ओर से दायर यह केस अज्ञात के खिलाफ था, जो IPC r/w 66 C और D की धारा 419 के तहत दर्ज किया गया था। सीनियर एडवोकेट महेश जेठमलानी ने मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को एक पत्र लिखकर सवाल उठाया था कि इस केस की जांच में अभी तक कोई प्रोग्रेस नहीं हुई है। इसके बाद यह साइबर सेल से CIU को ट्रांसफर कर दिया था।

बॉलीवुड का सबसे बदनाम झगड़ा

2016 से चल रहे इस मामले में कंगना और ऋतिक ने एक दूसरे को नोटिस भेजा था। ऋतिक ने यह नोटिस तब भेजा था, जब कंगना ने एक इंटरव्यू में उन्हें सिली एक्स कहा था। इसके बाद यह खबर सामने आई थी कि कंगना ने ऋतिक को कई सारे मेल किए थे, जब वे कथित तौर पर रिलेशन में थे। इसके बाद दोनों ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में एक-दूसरे पर जमकर भड़ास निकाली थी।

कंगना का बयान भी हो चुका है दर्ज

मामले में पुलिस ने कंगना का बयान भी दर्ज किया था, लेकिन कंगना ने ऋतिक को ईमेल भेजने से इनकार किया था। ऋतिक ने दावा किया था कि उनके नाम पर कोई और कंगना से चैट कर रहा था। ऋतिक और कंगना ने साल 2010 में फिल्म ‘काइट्स’ और 2013 में ‘क्रिस-3’ में साथ काम किया था।

जावेद ने माफी मांगने का दबाव बनाया

कंगना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ऋतिक के साथ हुए विवाद के बाद गीतकार जावेद अख्तर ने उन्हें अपने घर बुलाया था। जावेद ने कहा था कि तुम ऋतिक से माफी मांग लो वरना तुम्हें सुसाइड करना पड़ेगा। एक्ट्रेस ने करन जौहर, जावेद अख्तर और महेश भट्ट जैसी कई बड़ी हस्तियों को बॉलीवुड की सुसाइड गैंग बताया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES