सुविधा:ग्रामीण सफाई कर्मियों को मिलेगा तसला और कस्सी, कई मांगों पर बनी सहमतिजिन ग्रामीण सफाई कर्मियों को संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा तसला-कस्सी उपलब्ध नहीं करवाए गए हैं उनको 15 मार्च तक दिए जाएंगे। डिप्टी सीएम ने ये जानकारी शनिवार को विभिन्न श्रमिकों के संगठन सीटू के प्रतिनिधियों से विस्तार से चर्चा में दिए।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में कार्य करने वाले हर दिहाड़ीदार मजदूर से लेकर न्यूनतम मासिक मानदेय पर काम करने वाले श्रमिकों तक के जीवन-स्तर में सुधार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
श्रमिकों के संगठन सीटू के प्रतिनिधियों ने उपमुख्यमंत्री को अपनी अन्य कई परेशानियों से अवगत करवाया। दुष्यंत चौटाला ने कर्मियों की वर्दी व जूते भत्ते को बढ़ाने की मांग पर गौर करते हुए अधिकारियों को एक कमेटी का गठन कर जल्द इस बारे रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर श्रमिक यूनियन सीटू के महासचिव जयभगवान,उपाध्यक्ष सतबीर सिंह व सुखबीर सिंह,कोषाध्यक्ष विनोद कुमार,भवन निर्माण कामगार यूनियन के प्रधान देशराज, ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के उपमहासचिव बसाऊ भी उपस्थित थे।