लापरवाही बनी जानलेवा:राजस्थान से मुजफ्फरनगर जा रहा टैंपो झज्जर में खड़े ट्रक से टकराया, कंडक्टर की मौत; ड्राइवर अस्पताल में भर्तीझज्जर जिले के गांव बाढ़सा के पास कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका एक साथी घायल हो गया। हादसे में घायल हुए गाड़ी के चालक को झज्जर के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के शिकार हुए लोग राजस्थान के दौसा से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जा रहे थे। यहां अचानक इनका टैंपो नियंत्रण से बाहर होकर खड़े ट्रक से टकरा गया। हादसे में घायल हुए ड्राइवर और कंडक्टर को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कंडक्टर ने दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान राजस्थान के मोहन लाल मीणा के रूप में हुई है। मोहन लाल एक टैंपो पर कंडक्टर के तौर पर काम करता था। शनिवार को वह और टैंपो का चालक राकेश राजस्थान के दौसा से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जा रहे थे। KMP पर दौड़ रही इनकी गाड़ी जब झज्जर जिले के गांव बाढ़सा के पास पहुंची तो अचानक चालक राकेश ने इस पर नियंत्रण खो दिया और गाड़ी हाईवे पर खड़े एक ट्रक में जा टकराई।
हादसा इतना जबरदस्त था कि टैंपो ट्रक में बुरी तरह से फंस गया। हादसे का पता चलने पर आनन-फानन में आसपास के लोगों ने घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। बताया जाता है कि रात में कंडक्टर मोहन लाल ने गंभीर चोटों के चलते दम तोड़ दिया, वहीं चालक राकेश अभी भी गंभीर हालत में झज्जर के नागरिक अस्पताल में है।