एनिमेशन फिल्म से जागी थियेटर्स की उम्मीदें:एक साल बाद पर्दे पर आई बच्चों की फिल्म ‘टॉम एंड जेरी’
February 21, 2021
अमेरिकी कंपनी के पूर्व प्रमुख ने लीबिया में सरकार गिराने के लिए 600 करोड़ में की थी डील
February 21, 2021

मुश्किल में सुपरपावर:अमेरिका में भीषण सर्दी, घर के अंदर पंखों पर भी बर्फ की चादरें पड़ने लगीं

मुश्किल में सुपरपावर:अमेरिका में भीषण सर्दी, घर के अंदर पंखों पर भी बर्फ की चादरें पड़ने लगीं; कमरों और कारों में दम तोड़ रहे लोगदुनिया के सुपरपावर अमेरिका में लोगों की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। कोरोना के बाद अब यहां ठंड ने लोगों को बदहाल कर दिया है। सबसे खराब हालात टेक्सास में है। यहां घर के अंदर तक बर्फ जम गई है। पंखों पर बर्फ की परतें चढ़ने लगी हैं। ठंड के चलते लोग घर में और कारों में दम तोड़ रहे हैं।

खाने के लिए लग रही लंबी लाइनें

टेक्सास में पानी और बिजली का संकट है। यहां अब सरकार की तरफ से लोगों को खाने के पैकेट बांटे जा रहे हैं। इसके लिए लंबी-लंबी लाइनें लग रहीं हैं। बर्फबारी के चलते बिजली ग्रिड फेल हो गए। इस कारण राज्य के बड़े हिस्से में 5 दिन तक बिजली, गैस सप्लाई ठप रही।

इससे जमा देने वाली सर्दी में हीटर नहीं चले। लोगों ने ठंड बचने के लिए कमरों और कारों में पहुंचकर खुद को पैक कर लिया। इससे कार्बन मोनो ऑक्साइड बढ़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया। कुछ की जान हाइपोथर्मिया का शिकार होने से भी गई। ओहियो समेत ऐसी कई घटनाओं में अब तक 58 लोगों की मौत हो चुकी है।टेक्सास में पानी के संकट के साथ दूसरी आफत आ गई है। भीषण सर्दी से पानी सप्लाई के पाइप फट गए, जिससे राज्य की 2.9 करोड़ में से आधी आबादी इस संकट से जूझ रही हैं। हूस्टन के एक स्टेडियम के बाहर पानी की बोतल पाने के लिए सैकड़ों लोगों की लाइन लग रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES