तेल के दाम आसमान पर:मंत्री जी! सरकार पेट्रोल पर 51.25 रु. और डीजल पर 43.69 रु. प्रति लीटर कमा रहीसहकारिता मंत्री बनवारी लाल का अजीब बयान, बोले- पेट्राेल और डीजल की कीमतें सरकार के कंट्राेल में नहीं
पेट्राेल-डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों काे लेकर शनिवार काे सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने महेंद्रगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में अजीबोगरीब बयान दिया। उन्हाेंने कहा, ‘पेट्राेल-डीजल के रेट सरकार के कंट्राेल के बाहर हैं। ये कब बढ़ेंगे या कम हाेंगे, यह सब सरकार के नियंत्रण में नहीं है।’ अगर पानीपत में पेट्रोल के रेट के हिसाब से भी देखा जाए तो राज्य सरकार पेट्रोल पर 18.27 रु. व डीजल पर 11.89 रु. प्रति लीटर वैट ले रही है।
केंद्र सरकार पेट्रोल पर 32.98 रु. व डीजल पर 31.80 रु. प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी ले रही है। यानी पेट्रोल से 51.25 रु. व डीजल से 43.69 रु. प्रति प्रति लीटर राशि सरकारी खजाने में ही जा रही है।
भले पेट्रोल-डीजल के रेट सरकारी नियंत्रण से बाहर हैं, लेकिन राज्य सरकार वैट और केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी कम करके कीमतें कम कर सकती हैं। उधर, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा, ‘पड़ोसी राज्यों से वार्ता चल रही है। यदि सभी पड़ोसी राज्य व केंद्रशासित प्रदेश साथ आते हैं तो हरियाणा भी तेल की कीमतों में कटौती करेगा।’
पानीपत के रेट से जानिए…पेट्रोल-डीजल में किसका कितना हिस्सा
किस जिले में कितना रेट
जिला पेट्रोल डीजल सिरसा 89.41 82.33 हिसार 88.84 81.86 रोहतक 88.55 81.54 अम्बाला 88.01 81.06 पानीपत 87.89 80.93