तानों ने खत्म किया परिवार:डॉक्टर ने पत्नी और 2 बच्चों को जहर के इंजेक्शन देकर खुदकुशी की
February 21, 2021
अफेयर की खबरों से बौखलाकर संजीव कुमार को मारा था थप्पड़, हाथ मांगने घर आए राजेंद्र कुमार
February 21, 2021

जिंदगी से हारी 10वीं की छात्रा:लुधियाना में सरहिंद नहर में लगा दी छलांग

जिंदगी से हारी 10वीं की छात्रा:लुधियाना में सरहिंद नहर में लगा दी छलांग; सुसाइड नोट में लिखा- मैं जीना नहीं चाहती थी, मम्मी-पापा मुझे माफ कर देनापंजाब के लुधियाना जिले के श्री माछीवाड़ा साहिब कस्बे में बेट क्षेत्र के एक गांव की 10वीं कक्षा की छात्रा ने मौत को गले लगा लिया। वह जिंदगी से इतनी हार चुकी थी कि उसने जान देना ही मुनासिब समझा। शुक्रवार देर शाम को वह सरहिंद नहर में कूद गई। पुलिस शनिवार सुबह तक भी उसका शव तलाशने में जुटी है।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश ठाकुर ने बताया कि एक लड़की के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इस बीच लोगों ने गुढ़ी पुल पर एक स्कूटी पड़ी देखी। पुलिस को इसकी जानकारी दी गई तो एक टीम मौके पर पहुंची। तलाशी के दौरान स्कूटी से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। स्कूटी उसी लड़की की थी, जिसके लापता होने की शिकायत दर्ज थी।

पुलिस ने मामले की सूचना लड़की के परिजनों को दी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्कूटी की शिनाख्त की। उसके बाद पुलिस लड़की का शव तलाशने में जुट गई। छात्रा माछीवाड़ा के एक निजी स्कूल में पढ़ती है। वह सुबह स्कूल गई थी। उसके बाद शाम को ट्यूशन के बाद घर नहीं लौटी। जबकि हर रोज शाम पांच बजे वह घर पहुंच जाती थी।

रात को परिजनों ने माछीवाड़ा थाने की पुलिस को सूचित कर दिया। सरहिंद नहर पर बने गढ़ी पुल के आसपास दुकानदारों से पूछताछ की गई तो पता चला है कि लड़की को यहां देखा था, लेकिन नहर में छलांग लगाते हुए उसे किसी ने नहीं देखा है। सुसाइड नोट में लिखी बातों के आधार पर अब परिवार के सदस्यों के पूछताछ की जा रही है।

सुसाइड नोट में लड़की ने लिखा है कि वह अब जीना नहीं चाहती थी। हो सके तो माफ कर दो, लेकिन मुझे कभी किसी ने नहीं समझा। अगर किसी को यह सुसाइड नोट वाली कॉपी मिलती है तो इस मोबाइल नंबर पर कॉल करके बता दो कि मैं मर गई हूं, नहर में छलांग मारकर। गुड बाय। बेटी के नहर में कूदने की बात सुनकर परिवार सदमे में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES