चुनाव:भाजपा की नजर सीनियर और डिप्टी मेयर पदों परभाजपा ने पार्टी ने अब अम्बाला, पंचकूला और सोनीपत में डिप्टी मेयर व सीनियर डिप्टी मेयर पद और रेवाड़ी नगर परिषद के वाइस चेयरमैन के पद पर फोकस किया है। तीनों निगमों में सीनियर व डिप्टी मेयर के चुनाव होने हैं। ऐसे में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ ने इन तीनों नगर निगमों के डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर चुनावों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं।
इन निगमों के चुने हुए पार्षदों द्वारा ही दोनों पदों के लिए चयन किया जाना है। पंचकूला में परिवहन एवं खनन मंत्री मूल चंद शर्मा, अम्बाला में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर, सोनीपत में पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु और रेवाड़ी में वाइस चेयरमैन पद के लिए केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। प्रदेश में 50 के करीब नगर परिषदों व नगर पालिकाओं का कार्यकाल भी जून-जुलाई में पूरा होगा।